ब्रेन एजिंग को करना चाहते हैं स्लो? इन टिप्स से मिलेगी मदद

08 Aug 2025

30 साल की उम्र के बाद, हमारा मस्तिष्क धीरे-धीरे सिकुड़ता जाता है, लेकिन हम इसे हेल्दी रख सकते हैं.

ब्रेन को हेल्दी रखने के लिए कुछ ऐसी चीजें हैं जो आप कर सकते हैं. कुछ एक्सरसाइज और योग के जरिए आप अपने दिमाग को बूढ़ा होने से रोक सकते हैं.

आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिनसे दिमाग को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है.

फिजिकल बैलेंस एक्सरसाइज- एक पैर पर खड़े होना या आँखें बंद करके सीधी रेखा में चलना मस्तिष्क को समन्वय और सतर्कता में लगाता है.

आंखों की एक्सरसाइज- आंखों को घुमाना, हथेलियों को मोड़ना ब्रेन के बड़े एरिया को उत्तेजित करता है, जिससे फोकस, स्लीप स्वॉलिटी में सुधार होता है.

ध्यान से चबाना- धीरे-धीरे और अच्छी तरह चबाने से ब्रेन में ब्लड फ्लो बढ़ता है और मेमोरी भी बूस्ट होती है.

रूटीन बदलना- रूटीन बदलकर, जैसे कि नए रास्ते अपनाकर या कमज़ोर हाथ से लिखना, ब्रेन को चुनौती देता है और नए न्यूरल सर्किट को एक्टिवेट करता है.

जोर से पढ़ना- जोर से पढ़ने से ब्रेन के कई एरिया को एक्टिव किया जा सकता है, जिससे याददाश्त और फोकस बढ़ता है.

नेचर में टहलना- नेचर में टहलना ब्रेन के लिए एक आसान और फायदेमंद टॉनिक है, जो डिप्रेसिव ब्रेन एक्टिविटी को कम करता है और ब्रेन की फंक्शनिंग में सुधार करता है.