अनहेल्दी डाइड और जेनिटिक कारणों से कोलेस्ट्रॉल की समस्या आम हो गई है
Pic Credit: Getty Imagesआंवला में एंटी-एजिंग, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं
Pic Credit: Getty Imagesकोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए यह जूस काफी फायदेमंद है
अर्जुनिन से भरपूर अर्जुन और आंवला का जूस खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में कारगर है
Pic Credit: Getty Imagesविटामिन सी के सबसे समृद्ध स्रोतों में से एक आंवला और अर्जुन का जूस इम्यूनिटी बढ़ाता है
Pic Credit: Getty Imagesआंवला अर्जुन जूस का खाली पेट में सेवन अपच, एसिडिटी कब्ज से राहत दिलाता है
दमकती और साफ त्वचा के लिए आंवला अर्जुन जूस फायदेमंद हो सकता है
आंवला और अर्जुन जूस का मिश्रण ह्रदय को भी लाभ पहुंचाता है
यह जूस थायराइड को कंट्रोल करने में मदद करता है और बालों के झड़ने से भी रोकता है