बालों को रखना चाहते हैं हेल्दी और मजबूत? आचार्य बालकृष्ण से जानें आसान उपाय

17 Mar 2025

हेल्दी, शाइनी और घने बाल कौन नहीं चाहता? महिलाओं को तो इस तरह के बालों की चाहत काफी ज्यादा होती है.

हेयर हेल्थ

 लेकिन आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में लोगों के पास खुद के लिए बिल्कुल भी समय नहीं है.

कैसे रखें बालों का ख्याल

 वहीं, शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने पर सेहत पर तो बुरा असर पड़ता ही है साथ ही बालों की हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ता है.  

बालों की हेल्थ को मेंटेन रखने के लिए जरूरी है कि आप बालों को बाहर से भी पोषण दें और अंदर से भी उनकी केयर करें.

आयुर्वेद में बालों की समस्याओं से जुड़ी सभी चीजों के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं आचार्य बालकृष्ण से कि कैसे करें बालों की सही केयर-

आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, बालों की मजबूती और सुंदरता के लिए आंवला, शिकाकाई, रीठा और भृंगराज का पाउडर बना लें.

 इस पाउडर को पानी के साथ लोहे की कड़ाही में पकाकर लेप बना लें.

अब इस लेप को बालों पर लगाएं और कुछ समय बाद बिना शैंपू के बाल धो लें और बालों की हर तरह की समस्या से निजात पाएं.