इन आसान तरीकों से बढ़ाएं डोपामाइन लेवल, दिमाग रहेगा दुरुस्त

23 Sep 2024

डोपामाइन एक न्यूरोट्रांसमीटर है, जो ब्रेन में उत्साह और आनंद का अनुभव कराते हैं. शरीर में डोपामाइन का स्तर संतुलित रहने से व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहता है. 

Image: Freepik

आज हम आपको बताएंगे कि दिमाग में डोपामाइन के लेवल को कैसे बढ़ाया जा सकता है. 

Image: Freepik

रोजाना एक्सरसाइज करें. इससे दिमाग में डोपामाइन का उत्पादन होता है, जिससे स्ट्रेस लेवल कम होता है. 

Image: Freepik

अगर आप अच्छी नींद लेंगे तो आपका डोपामाइन लेवल सही रहेगा, जिसका प्रभाव आपके मूड पर पड़ेगा और आप खुश भी रहेंगे. 

Image: Freepik

हेल्दी खाना भी शरीर में डोपामाइन लेवल को बढ़ाने का काम करता है. जैसे दूध से बने प्रोडक्ट, फल खासकर ऑरेंज, आम, तरबूज, स्ट्रॉबेरीज, ओमेगा 3 वाले प्रोडक्ट, सूखे मेवे ये सभी डोपामाइन के स्तर को बढ़ाते हैं. 

Image: Freepik

अपनी हॉबिज के लिए समय निकालें, क्योंकि जब हम अपनी पसंद का काम करते हैं तो दिमाग में डोपामाइन का लेवल बढ़ता है. 

Image: Freepik