कभी नहीं होगी लिवर से जुड़ी दिक्कत, आचार्य बालकृष्ण ने बताया उपाय

19 Dec 2024

लिवर हमारे शरीर का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. आजकल हर उम्र के लोगों में लिवर से संबंधित समस्या देखने को मिल रही है.

लिवर

लिवर से जुड़ी कई तरह की बीमारियों में फैटी लिवर सबसे आम है. भारत में फैटी लिवर की समस्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है.

लिवर की समस्याएं

आयुर्वेद में लिवर की बीमारियों से निपटने के कई उपायों के बारे में बताया गया है. आचार्य बालकृष्ण से जानते हैं लिवर से जुड़ी बीमारियों को दूर करने के कुछ खास नुस्खों के बारे में-

जिनको भूख कम लगती है, लिवर की समस्या है, अपच है, वो अगर बबूल की फली का पाउडर करके रखते हैं और सुबह-शाम पानी के साथ सेवन करते हैं तो उससे लिवर ठीक हो जाएगा.

लिवर में किसी भी तरह की समस्या,अपच की शिकायत है और पीलिया रोग है उनके लिए वासा बहुत ही लाभकारी है.

जिनका SGOT, SGPT बढ़ा हुआ है, बिलीरुबिन सामान्य नहीं है या पीलिया रोग है वे वासा की पत्तियों को कूटकर 2-3 चम्मच रस निकालें. उस रस में थोड़ा शहद मिलाकर सुबह -शाम चाटे. इससे पीलिया में फायदा मिलेगा.

लिवर की परेशानी में भुई आंवला काफी फायदेमंद है. भुई आंवला के पंचांग (फल, जड़, टहनी, फूल,पत्ती) का काढ़ा बनाकर सुबह-शाम पिएं. इससे लिवर की सूजन दूर हो जाएगी.

लिवर की समस्या में अनार की पत्तियां भी काफी फायदेमंद मानी जाती है. अनार की पत्तियों का पाउडर बनाकर 3-3 ग्राम खाएं.

यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी चीज को डाइट में शामिल करने से पहले एक बार डॉक्टर से पूछ लें.