अंडा खाने से पहले जरूर चेक करें उसकी क्वालिटी, वरना प्रोटीन की जगह शरीर को दे बैठेंगे बीमारियां

PC: Getty Images

अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो हमारे शरीर के लिए जरूरी है. इसलिए ज्यादातर लोग रोजाना अंडों का सेवन करते हैं.

PC: Getty Images

अंडे से शरीर को फायदा मिले, इसके लिए जरूरी है कि अंडा अच्छी क्वालिटी का हो. सड़े-गले अंडे शरीर को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं.

PC: Getty Images

अंडे की क्वालिटी का पता लगाने के लिए आप एक गिलास में पानी ले लीजिए. यहां ध्यान रहे कि गिलास आधे से थोड़ा ज्यादा भरा हो. 

PC: Getty Images

इसके बाद एक अंडा लीजिए और उसे पानी में छोड़ दीजिए. पानी में डूबने के बाद अंडा तीन पोजिशन में नजर आ सकता है. 

PC: Getty Images

अगर अंडा पानी के तल के बिल्कुल नीचे बैठ गया है तो समझ लीजिए वो अच्छी क्वालिटी का है. 

PC: Getty Images

इस तरह का अंडा पूरी तरह सुरक्षित है और आप बेझिझक इसे खा सकते हैं.

PC: Getty Images

अगर अंडा पानी में जाकर वर्टिकली खड़ा हो जाता है या तैरने लगता है तो इसका मतलब अंडा काफी पुराना है और इसे खाने से आपकी सेहत बिगड़ सकती है. 

PC: Getty Images

इस तरह का अंडा आपके शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक है और ये आपको प्रोटीन की जगह कई बीमारियां दे सकता है. 

PC: Getty Images

सड़े, गले या पुराने अंडे से साल्मोनेला नामक इंफेक्शन का खतरा होता है जिससे आपको फूड पॉयजनिंग भी हो सकती है. 

PC: Getty Images