22 Aug 2025
Photo:: Freepik
बचपन से ही आप सभी को सब्जियां खाने की सलाह दी जाती रही है. सब्जियों में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के कारण ये आपके शरीर और दिमाग दोनों के लिए बेहद जरूरी हैं.
Photo: AI Generated
सब्जियों में मौजूद फाइबर आपके पेट को हेल्दी रखता है और इनके पोषक तत्व आपके दिल, दिमाग और ओवरऑल हेल्थ को मजबूत बनाते हैं.
Photo: AI Generated
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर सब्जियों से मिलने वाले न लाभों को पाने के लिए आपको रोजाना कितनी सब्जियां खानी चाहिए?
Photo: AI Generated
अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए है. हम आपको बताएंगे कि रोजाना कितनी सब्जियां खानी चाहिए.
Photo: AI Generated
आपको रोजाना कितनी सब्जियां खानी चाहिए? सब्जियां जरूरी हैं, फिर भी ज्यादातर लोग इन्हें पर्याप्त मात्रा में नहीं खाते. नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के अनुसार, बड़ों को रोजाना कम से कम 5 बार फल और सब्जियां खानी चाहिए. हर बार की मात्रा लगभग 80 ग्राम होनी चाहिए.
Photo: Freepik
एक्सपर्ट्स कहते हैं, 'सब्जियों की मात्रा मापने के लिए अपनी मुट्ठी का इस्तेमाल करें. अगर आप पकी हुई सब्जियां खा रहे हैं, तो रोज लगभग 4 से 5 मुट्ठी सब्जियां खानी चाहिए. लेकिन अगर आप कच्ची सब्जियां खा रहे हैं, तो रोज 8 से 10 मुट्ठी खानी होंगी, क्योंकि कच्ची सब्जियां पकने पर सिकुड़ जाती हैं.'
Photo: AI Generated
बच्चों को भी रोजाना 5 बार फल और सब्जियां खानी चाहिए, लेकिन उनकी सही मात्रा उनकी उम्र, शरीर के आकार और कितने एक्टिव हैं, इस पर निर्भर करती है.
Photo: AI Generated
सब्जियां क्यों जरूरी हैं? एक्सपर्ट्स कहते हैं सब्जियां न सिर्फ सेहतमंद होती हैं, बल्कि ये आपके पेट के बैक्टीरिया के लिए भी फूड हैं क्योंकि इनमें फाइबर भरपूर मात्रा में होता है.
Photo: AI Generated
ये ब्लड शुगर को कंट्रोल करने, कोलेस्ट्रॉल कम करने और आपकी इम्युनिटी को बढ़ाने में भी मदद करती हैं.'
Photo: AI Generated