रोजाना कितने आम खाने से कंट्रोल रहेगी शुगर और नहीं बढ़ेगा मोटापा? रिसर्च में खुलासा

24 July 2025

Photo: AI Generated

आम का मौसम  है और लोग मीठे रसीले फल को बड़े ही चाव से खाते हैं. फलों का राजा कहे जाने वाला आम सभी का फेवरेट होता है, लेकिन बहुत से लोग इसे खाते वक्त सोच में रहते हैं. 

Photo: AI Generated

कई लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि ये मीठा फल ना केवल ब्लड शुगर बल्कि वजन भी बढ़ा सकता है. लेकिन सवाल ये है कि इसमें कितनी सच्चाई है?

Photo: AI Generated

अगर आप रोजाना एक आम खाते हैं तो क्या आपकी शुगर और मोटापा बढ़ता है? अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल हैं तो ये खबर आपके लिए है.

Photo: AI Generated

एक नई रिसर्च से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिसर्च में पाया गया है कि रोजाना आम खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल करने और इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार करने में मदद मिल सकती है वो भी बिना वजन बढ़ाए. जानना चाहते हैं कैसे? आइए जानते हैं.

Photo: Freepik

'न्यूट्रिएंट्स' मैगजीन में छपी रिसर्च में शोधकर्ताओं ने पाया कि रोजाना फ्रेश आम खाने से मोटापे से जूझ रहे लोगों को टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कम करने में मदद मिल सकती है.

Photo: Freepik

रिसर्च में 20-60 वर्ष की उम्र के लगभग 50 पुरुषों को शामिल किया गया. सभी का वजन ज्यादा था. एक ग्रुप ने एक महीने तक रोजाना फ्रेश आम खाया, जबकि दूसरे ग्रुप ने मैंगो फ्लेवर्ड आइस खाई.  

Photo: AI Generated

एक महीने बाद, फ्रेश आम खाने वाले पुरुषों में इंसुलिन लेवल कम, इंसुलिन सेंसिटिविटी बेहतर और ब्लड शुगर लेवल स्थिर पाया गया. खास बात ये है कि इस दौरान उनका वजन भी नहीं बढ़ा. वहीं मैंगो फ्लेवर्ड आइस खाने वालों का वजन काफी बढ़ गया.

Photo: AI Generated

आम क्यों ब्लड शुगर करता है कंट्रोल? मीठा होने के बावजूद, आम में फाइबर होता है जो डाइजेशन को धीमा करता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और पॉलीफेनॉल्स होते हैं जो इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाते हैं और मैंगिफेरिन होता है जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.

Photo: Freepik

इसके अलावा आम में विटामिन ए, विटामिन सी, पोटैशियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होते हैं ये सभी ओवरऑल हेल्थ के लिए बेहतरीन हैं.

Photo: AI Generated

रोजाना कितने आम खाने चाहिए? एक्सपर्ट्स का कहना है कि रोजाना आम खाना ठीक है, बशर्ते आप इसे सीमित मात्रा में खाएं. ब्लड शुगर कंट्रोल रखने के लिए, बैलेंस डाइट के हिस्से के रूप में आम को अन्य फलों, सब्जियों, प्रोटीन और साबुत अनाज के साथ शामिल करें.

Photo: AI Generated

कॉनक्लूजन: इस रिसर्च में पता चला कि रोजाना आम खाने से वजन नहीं बढ़ता और यह ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने में मदद कर सकता है.

Photo: AI Generated