चोट लगने पर टिटनेस बचना चाहते हैं? आचार्य बालकृष्ण का ये उपाय आएगा काम

11 July 2025

अक्सर चोट लगने पर टिटनेस का इंजेक्शन लगाने की सलाह दी जाती है. टिटनेस का इंजेक्शन शरीर में एक प्रकार से वैक्सीन की तरह काम करता है.

चोट लगने के तुरंत बाद इसे लगवाने से कई तरह के इंफेक्शन से बचा जा सकता है.

अक्सर लोहे या मेटल की चीजों से लगने वाली चोट के लिए टिटनेस का इंजेक्शन लगवाना जरूरी माना जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं आयुर्वेद में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है जिससे आपको चोट लगने के बाद टिटनेस का खतरा बिल्कुल भी नहीं होगा.

आचार्य बाल कृष्ण से जानते हैं टिटनेस की समस्या को खत्म करने के घरेलू उपायों के बारे में -

आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, निर्गुण्डी का पौधा टिटनेस के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.

आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, अगर किसी को चोट लग गई है और टिटनेस होने की संभावना है तो निर्गुण्डी के पत्तों का रस निकालकर, 2-2 चम्मच रस रोजाना कुछ दिनों तक सुबह के समय में सेवन करें.

ऐसा करने से आपका घाव जल्दी ठीक होगा और टिटनेस होने की संभावना भी खत्म हो जाएगी.