दिल का दौरा यानी हार्ट अटैक तब आता है जब हार्ट मसल्स के एक हिस्से को पर्याप्त खून नहीं मिल पाता.
हार्ट अटैक को मेडिकल की भाषा में मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन (Myocardial infarction) भी कहा जाता है
कोरोनरी धमनी रोग (सीएडी) हार्ट अटैक का मुख्य कारण है. यह ऐंठन या सिकुड़न है जो हृदय की मांसपेशियों में ब्लड फ्लो को रोकती है और हार्ट अटैक आ जाता है.
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में कुछ लक्षण भी नजर आते हैं. यह लक्षण कुछ मिनटों या अधिक समय तक दिख सकते हैं. वो लक्षण हैं...
हार्ट अटैक के पहले छाती के बीच में या बाईं ओर बेचैनी या दर्द हो सकता है.
हार्ट अटैक में कमजोरी, चक्कर आना या बेहोशी महसूस हो सकती है.
हार्ट अटैक में ठंडा पसीना भी आ सकता है.
हार्ट अटैक में जबड़े, गर्दन या पीठ में दर्द या बैचेनी महसूस होती है.
हार्ट अटैक से पहले सांस लेने में कठिनाई हो सकती है.
एक या दोनों हाथों या कंधों में दर्द या बैचेनी.