heart
aajtak logo

Food Tips: हार्ट को स्वस्थ रखेंगी ये चीजें

By: Pooja Saha 3rd September 2021
food

हार्ट को स्वस्थ रखने का सीधा संबंध खान-पान से होता है. 

healthy heart

अच्छा खान-पान दिल को हेल्दी बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है. 

good heart

आइए हम आपको बताते हैं कि हेल्दी हार्ट के लिए खान-पान कैसा होना चाहिए... 

डाइट में फ्रूट्स और सब्जियां जरूर शामिल करें. 

fruits and vegetables

सब्जियों में गाजर और शकरकंद खाना बहुत अच्छा माना जाता है.

स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, क्रैनबेरी आदि खाना भी दिल के लिए लाभकारी होता है.

strawberry

ब्रेकफास्ट में ओट्स , कॉर्न फ्लेक्स आदि जरूर खाएं.

corn flakes

मीठी चीजों से दूरी बनाए रखेंगे तो बेहतर होगा. 

अखरोट, बादाम, मूंगफली आदि जरूर खाएं. 

walnuts

तेल, मसालेदार भोजन से दूरी बनाए रखने में ही समझदारी है.

हफ्ते में एक बार मछली  जरूर खाएं. इसका सेवन दिल के लिए बहुत अच्छा होता है.

fish frying

डॉर्क चॉकलेट खाना दिल को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. 

खान-पान के अलावा रोजाना पैदल चलना हेल्दी हार्ट के लिए बेहद जरूरी है. 

walking

सेहत की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...