चिया सीड्स...पानी या दही, किसके साथ है ज्यादा फायदेमंद?

15 Aug 2025

Photo: AI-generated

सेहत के लिए चिया सीड्स बहुत अच्छे हैं और इसके अनगिनत फायदें भी हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि दही और पानी में से किसके साथ ये काले बीज ज्यादा फायदेमंद होते हैं.

Photo: AI-generated

डॉक्टर करण राजन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने चिया सीड्स को दही के साथ मिलने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताया है.

Photo: Instagram/@drkaranrajan

चिया सीड्स को लोग पानी में मिलाकर ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, लेकिन डॉक्टर करण ने बताया कि पानी के मुकाबले चिया सीड्स दही में बेहतर काम करते हैं.

Photo: AI-generated

दही में मौजूद प्रोटीन, वसा और प्रोबायोटिक्स बीजों को हाइड्रेट करने और फाइबर छोड़ने के प्रोसेस को स्लो कर देते हैं.

Photo: AI-generated

इसके अलावा ये आपके बड़े आंत (बृहदान्त्र) में डाइजेशन को धीरे करता है, जिससे अच्छे फैटी एसिड (जैसे ब्यूटिरेट और प्रोपियोनेट) ज्यादा बनते हैं. 

Photo: AI-generated

इसके अलावा ओमेगा-3 फैटी एसिड बेहतर तरीके से अवशोषित होते हैं और डेयरी प्रोडक्ट में मौजूद प्रोबायोटिक्स और प्रोटीन का फायदा भी मिलता है.

Photo: AI-generated

चिया सीड्स में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है और दही प्रोटीन का पावरहाउस है. इसलिए जब ये दोनों मिलते हैं तो ज्यादा तेजी से असर करते हैं.

Photo: AI-generated

प्रोटीन से भूख कंट्रोल और मसल्स मजबूत होती हैं और फाइबर के साथ मिलने से शरीर को सही मात्रा में एनर्जी भी मिल जाती है. चिया सीड्स वॉटर में प्रोटीन नहीं होता है, सिर्फ फाइबर होता है.

Photo: AI-generated

दही और चिया बीज से प्रीबायोटिक्स और प्रोबायोटिक्स मिलकर काम करते हैं और पेट की दिक्कतों से आराम मिलता है. दूसरी तरह चिया के साथ पानी से सिर्फ फाइबर मिलता है मगर आपको प्रोबायोटिक नहीं मिलता.

Photo: AI-generated