आमतौर पर हम सभी जानते हैं कि केला सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है
Pic Credit: Getty Imagesबहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि केले के छिलके भी शरीर के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं
Pic Credit: Getty Imagesविशेषज्ञों के अनुसार, केले के छिलके में फाइबर खूब मात्रा में पाए जाते हैं. जो वजन कम करने में फायदेमंद है
Pic Credit: Getty Imagesकेले के छिलके में मौजूद फाइबर पेट फूलने और एसिडिटी सहित पाचन संबंधी समस्याओं को भी कम करता है
Pic Credit: Getty Imagesकेले के छिलके में पोटेशियम, मैग्नीशियम और मैंगनीज भी पाया जाता है
Pic Credit: Getty Imagesपोटेशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने में मदद करता है
Pic Credit: Getty Imagesमुंहासों और फुंसियों में केले के छिलके काफी हद तक सुधार ला सकते हैं
Pic Credit: Getty Imagesकेले का छिलका काले धब्बे, झुर्रियाँ, खुजली और चकत्ते से लड़ने में भी मदद कर सकता है
Pic Credit: Getty Imagesकेले का छिलका एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है. यह दर्द कम करने में बेहद कारगर साबित हो सकता है.
Pic Credit: Getty Images