हेयर फॉल करना है कम तो बालों पर लगाएं ये 1 चीज, जल्द दिखेगा असर

18 Aug 2025

Photo: AI-generated

बालों का टूटना और झड़ना तो मानों आजकल आम परेशानी बन चुकी है और हर दूसरा इंसान इससे जूझ रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह खराब डाइट और लाइफस्टाइल है.

Photo: AI-generated

हेयर फॉल रोकन के लिए लोग कैमिकल्स से भरी चीजें इस्तेमाल करने लग जाते हैं, जिससे उनकी परेशानी बढ़ जाती है. जबकि घर में मौजूद कुछ चीजों से ही नेचुरल तरीकों से बालों का टूटना रोका जा सकता है. 

Photo: AI-generated

दादी-नानी के समय में बालों पर हर हफ्ते मेहंदी और उसमें अंडा मिलाकर लगाया जाता था. अंडा बालों के ग्रोथ और मजबूती के लिए बेहतरीन है.

Photo: AI-generated

अंडे मे प्रोटीन, बायोटिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं और ये स्कैल्प को मजबूती देने में काम आता है. बालों की समस्या को कम करने के लिए आप अंडे का मास्क बनाकर बालों पर लगा सकते हैं.

Photo: AI-generated

1 अंडे में 1 चम्मच नारियल या जैतून का तेल मिलाएं और इसे 15–20 मिनट तक बालों पर लगाकर रख लें. उसके बाद आप हेयर वॉश कर लें. हफ्ते में 1–2 बार इस्तेमाल करने से आपको इसका असर दिखाई देने लगेगा.

Photo: AI-generated

बालों में प्रोटीन की कमी से वो टूटते हैं और अंडे को प्रोटीन का पावरहाउस कहा जाता है.अंडे में मौजूद गुड फैट स्कैल्प को कंडीशन करते हैं.

Photo: AI-generated

अंडे का  सफेद हिस्सा बालों की सफाई करता है और जर्दी वाला पार्ट पोषण देता है औप ये सब मिलकर एक नेचुरल प्रोटीन स्पा ट्रीटमेंट की तरह बालों पर काम करते हैं.

Photo: AI-generated

अंडे के साथ दही, शहद और नारियल तेल भी मिलाकर एक DIY मास्कर बनाकर बालों पर लगा सकते हैं, ये बालों को घना, मजबूत और सॉफ्ट बनाएगा.

Photo: AI-generated

अगर आपके पास इतना समय नहीं है तो आप अंडों को सीधा फेंटे और सीधा अपने बालों की जड़ों के साथ लम्बाई पर भी लगा लें. 20 मिनट के बाद सिर को धो लें.

Photo: AI-generated