हेयर ट्रांसप्लांट कराते समय ध्यान रखें ये 5 सावधानियां, नहीं तो हो सकता है जोखिम

7 Aug. 2025

Photo:  FreePic

आज के समय में अनहेल्दी डाइट, बिगड़े हुए लाइफस्टाइल और स्ट्रेस के कारण गंजे पन की समस्या तेजी से बढ़ रही है.

Photo: AI

भले ही मेडिकल साइंस ने काफी प्रगति कर ली हो, लेकिन गंजे सिर पर दोबारा बाल उगाना अब भी आसान नहीं है. कुछ समय पहले  गंजे सिर पर बाल उगाने के चक्कर में 38 साल के एक ब्रिटिश नागरिक, मार्टिन लैचमैन की इस्तांबुल में मौत हो गई थी.

Photo: AI

तो अगर आप भी गंजेपन की समस्या से परेशान हैं और हेयर ट्रांसप्लांट कराने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें.

Photo: AI

हेयर ट्रांसप्लांट में प्लास्टिक या डर्मेटोलॉजिकल सर्जन बालों को सिर के गंजे हिस्से में ट्रांसप्लांट करते हैं.

हेयर ट्रांसप्लांट है क्या?

Photo: AI

आमतौर पर हेयर ट्रासप्लांट के कुछ साइड इफेक्ट्स जैसे- ब्लीडिंग, इंफेक्शन, स्कैल्प में सूजन, ट्रासप्लांट किए गए हिस्से का सुन्न पड़ना और खुजली जैसी समस्याएं होती हैं लेकिन ये कुछ हफ्तों के बाद ही ठीक हो जाते हैं.

Photo: AI

हेयर ट्रांसप्लांट हमेशा मान्यता प्राप्त और अच्छे अस्पताल में सर्जरी प्रोटोकॉल के साथ करानी चाहिए.

इन बातों का रखें ध्यान

Photo: AI

इसे हमेशा ऐसे डॉक्टर से कराएं जो योग्य हो और जिनके पास लाइसेंस हो.

Photo: AI

हेयर ट्रांसप्लांट कराने से पहले इसमें यूज होने वाले तकनीकों के बारे में जान लें. इस में कीस तरह की तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है आपके लिए कौन सा तकनीक बेहतर है इसके बारे में पता होना जरूरी है.

Photo: AI

इसे कराने के बाद आपके स्कैल्प में दर्द हो सकता है. ऐसे में डॉक्टर द्वारा बताए गए दवाओं को समय-समय पर लेते रहें.

Photo: AI

वहीं, जिन लोगों की दवाइयों या कीमोथेरेपी के कारण बाल झड़ रहे हों उन्हें हेयर ट्रांसप्लांट कराने से बचना चाहिए.

Photo: AI