मानसिक तनाव से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये रूटीन, झट से गायब होगा स्ट्रेस

30 Sept 2024

Credit: freepik.com

रोटी, कपड़ा, मकान की भागम-भाग में इंसान अपने लिए समय ही नहीं निकाल पा रहा है. लिहाज़ा उसे तनाव और फिर बढ़ते-बढ़ते डिप्रेशन जैसी गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. 

Mental Health Tips

Credit: freepik.com

रोज़ महज 5 मिनट ध्यान करने से आपके जीवन में बड़ा बदलाव आ सकता है. ध्यान करने से आपका मन शांत रहता है, और जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव को झेलने के लिए आप तैयार रहते है.

रोज ध्यान करें 

Credit: freepik.com

रोज एक्सरसाइज करने से एंडोर्फिन रिलीज होते हैं, जिसे खुशी का हार्मोन कहा जाता हैं. जो हमारे मूड को बेहतर बनाता है, साथ ही मानसिक चिंता को भी कम करते हैं. एक्सरसाइज फिजिकल और मेंटल फिटनेस के लिए बहुत अच्छा है.

एक्सरसाइज 

Credit: freepik.com

हमारे रिश्तों की गुणवत्ता, चाहे वो दोस्तों, परिवार, या लाइफ पार्टनर के साथ हो, हमारे मूड पर सीधा असर डालती है. इसलिए, जीवन में मीनिंगफुल और सपोर्टिव रिश्ते बनाना बहुत ज़रूरी है.

पॉजिटिव रिलेशनशिप

Credit: freepik.com

कोशीश करें कि आप नेगेटिव सोच वाले लोगों से दूर रहें. टॉक्सिक माहौल और नकारात्मक खबरों से बचें. इसके बजाय आप पॉजिटिविटी से घिरे रहें. इससे आपकी मेंटल हेल्थ हमेशा बेहतर रहेगी. 

नेगेटिविटी से दूर रहें 

Credit: freepik.com

रात में समय में सोने की आदत डालें, जिससे आपको 'क्वालिटी स्लीप' मिलेगी और दूसरे दिन आप फ्रेश फील करेंगे. नींद पूरी तरह से आराम और भावनाओं को नियंत्रित करने के लिए बहुत ज़रूरी है.

अच्छी नींद लें 

Credit: freepik.com