29 July, 2021 By Shweta Srivastava

बरसात के मौसम ना खाएं ये 8 चीजें 

मॉनसून में बीमारियां ज्यादा होती हैं. इस मौसम में खाने की कुछ चीजों का सख्ती से परहेज करना चाहिए.

हर दिन डेयरी प्रोडक्ट खाने से बचें. दही में बैक्टीरिया होती है इसलिए इसे कम खाएं.

डेयरी प्रोडक्ट्स

 बरसात में पालक, मेथी, बथुआ, बैंगन, गोभी, पत्ता गोभी ना खाएं. इनमें बैक्टीरिया का खतरा होता है.

हरी पत्तेदार सब्जियां

बारिश के मौसम में खुले में रखे फल या स्ट्रीट फूड सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं.

स्ट्रीट फूड

इस मौसम में डाइजेशन स्लो हो जाता है. पकौड़े, समोसे जैसी तली-भुनी चीजें खाने से बचें.

तला-भुना खाना

सीधे जमीन में उगने वाली मशरूम से इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा रहता है.

मशरूम

इस मौसम में मछली खाने से फूड प्वाइजनिंग का खतरा बढ़ सकता है. 

मछली

इस समय भारी खाना पचाने में मुश्किल होती है. इसलिए नॉनवेज खाने से बचें.

ज्यादा नॉनवेज

कच्चे सलाद या कटे फलों में कीड़े जल्दी पनप जाते हैं. इसलिए इस मौसम में इसे कम खाना चाहिए.

कच्चा सलाद

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...