By: Pragya Kashyap
अंडरवेट बच्चों को हट्टा कट्टा बनाने के लिए उन्हें खिलाएं ये फूड्स, ग्रोथ भी होगी बेहतर
उम्र बढ़ने के साथ ही बच्चों का वजन बढ़ना भी बहुत जरूरी होता है.
PC:Getty Images
अगर आप भी अपने बच्चे के अंडरवेट होने से परेशान हैं तो आप कुछ फूड्स को उसकी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
PC:Getty Images
बच्चों की डाइट में डेयरी फूड्स को जरूर शामिल करें.
PC:Getty Images
डेयरी प्रॉडक्ट्स शरीर में फैट बढ़ाने में मदद करते हैं.
PC:Getty Images
दूध, दही, पनीर जैसे खाद्य पदार्थ बच्चों की मसल्स ग्रोथ को भी बढ़ाते हैं.
PC:Getty Images
वजन बढ़ाने के लिए बच्चे को नॉनवेज खिलाएं.
PC:Getty Images
अंडा, चिकन और मटन जैसे फूड्स शरीर को मजबूत करते हैं.
PC:Getty Images
ड्राई फ्रूट्स को बच्चों की डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं.
PC:Getty Images
ये फिजिकल हेल्थ के साथ ही ब्रेन हेल्थ को भी अच्छा रखते हैं.
PC:Getty Images
पोषक तत्वों से भरपूर देसी घी वजन बढ़ाने में मदद करता है. इसे बच्चे की डाइट में जरूर शामिल करें.
PC:Getty Images
ये भी देखें
सिर्फ एक कप पी लो ये चीज, 3 दिन में निकल जाएगा फेफड़ों में जमा बलगम!
सिर का एक-एक सफेद बाल होने लगेगा काला! हफ्ते में 2 बार कर लें ये काम
क्या है गोल्डन मिल्क, जिसे पीते ही छूमंतर हो सकता है घुटनों का पुराने से पुराना दर्द
लंबे समय तक दिखना है जवान और सुंदर, तो अपनाएं आयुर्वेद के ये 7 नियम