फैटी लिवर के दुश्मन हैं ये 4 टेस्टी फूड्स, हार्वर्ड डॉक्टर ने किया खुलासा

23 June 2025

By: Aajtak.in

आजकल फैटी लिवर की बीमारी बहुत ही आम हो गई है. एक-दो नहीं बल्कि कई लोग ऐसे हैं, जो फैटी लिवर से जूझ रहे हैं. 

Credit: Freepik

लिवर में होने वाली इस परेशानी का कारण अनहेल्दी लाइफस्टाइल को माना जाता है. ज्यादा देर तक बैठे रहना और प्रोसेस्ड या तले-भुने फूड्स खाने की वजह से लिवर फैटी होता है.

Credit: AI

इसे ठीक करने के लिए लोग महंगी-महंगी दवाएं खाते हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि कुछ फूड्स ऐसे हैं जिन्हें खाने से लिवर की हालत सुधारी जा सकती है.

Credit: Freepik

ये फूड्स लिवर की चर्बी कम करने, सूजन घटाने और डाइजेशन को सुधारने में मदद करते हैं. हार्वर्ड में पढ़े लिवर स्पेशलिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने 4 फूड्स बताए, जो लिवर को हेल्दी रख सकते हैं.

Credit: Freepik

खजूर में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, आपके डाइजेशन को सुधारने और लिवर में फैट बनने से रोकता है. अखरोट में पाया जाने वाला ओमेगा-3 फैटी एसिड लिवर की सूजन कम करता है.  

खजूर और अखरोट

Credit: AI

नट्स के साथ डार्क चॉकलेट खाने से भी आपका लिवर हेल्दी हो सकता है. डार्क चॉकलेट में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो लिवर को डैमेज होने से बचाते हैं. 

नट्स के साथ डार्क चॉकलेट 

Credit: AI

नट्स में विटामिन ई के साथ ही कई तरह के मिनरल्स भी पाए जाते हैं.

Credit: AI

सेब में फाइबर पाया जाता है, जो डाइजेशन को बूस्ट करता है और शरीर से फैट कम करने में मददगार है. शहद और दालचीनी में भी लिवर फ्रेंडली पोषक तत्व होते हैं. 

शहद और दालचीनी के साथ सेब

Credit: AI

ग्रीक योगर्ट में प्रोटीन की भरपूर मात्रा में होती है. इसके साथ ही इसमें गुड बैक्टीरिया भी होते हैं, जो गट हेल्थ और लिवर दोनों के लिए अच्छे माने जाते हैं. वहीं बेरीज की बात करें तो उनमें विटामिन और कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं.  

दही और बेरीज

Credit: AI