27 July 2023

By: Aajtak.in

फैटी लिवर बीमारी का संकेत हैं इन 5 अंगों में सूजन, ना करें अनदेखा 

लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. लिवर से शरीर में 500 से अधिक क्रियाएं होती हैं. जैसे, फूड प्रोसेसिंग, बीमारियों से लड़ना, खून से टॉक्सिन्स बाहर निकालना आदि. 

शरीर का अहम हिस्सा

Credit: Instagram

अगर लिवर को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचता है तो इससे गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. 

Credit: Instagram

लिवर का स्वस्थ रहना जरूरी

वहीं जब गलत खान-पान, एक्सरसाइज ना करने आदि के कारण लिवर में काफी अधिक फैट जमा हो जाता है तो फैटी लिवर डिसीज विकसित हो जाता है.

Credit: Instagram

फैटी लीवर रोग के अंतिम चरण का नाम सिरोसिस है. इससे लिवर में सिकुड़ भी जाता है. लिवर सिरोसिस के कारण शरीर के पांच अलग-अलग हिस्सों में सूजन हो सकती है. 

Credit: Instagram

जब लीवर ठीक से काम नहीं कर रहा होता है तो उसकी नसों में दबाव आता है, जिसके कारण पैरों में दर्द होता है. 

Credit: Instagram

पैर (Legs)

नसों पर पड़ने वाला यह दबाव लिवर में ब्लड फ्लो को रोक सकता है जिससे किडनी शरीर से अधिक नमक बाहर निकालने में असमर्थ हो जाती है. 

Credit: Instagram

एडिमा, जिसे अक्सर पैरों, पैरों या टखनों में सूजन के रूप में जाना जाता है लिवर डिसीज का भी लक्षण हो सकता है. टखनों में सूजन अगर अधिक समय तक रहती है तो आपको चलने में परेशानी हो सकती है.

Credit: Instagram

टखने (Ankles​)

कुछ मरीजों में सूजन टखनों से पंजों तक भी फैल सकती है. पंजों में सूजन को अक्सर लोग अधिक चलने से जोड़ लेते हैं लेकिन अगर किसी को अधिक समय से पंजों में नियमित सूजन है तो उसे फैटी लिवर भी हो सकता है.

Credit: Instagram

पंजे (Feet))

फैटी लीवर डिसीज के लक्षण पेट में सूजन के रूप में भी नजर आते हैं. यदि इलाज ना किया जाए तो उससे पेट का कैंसर या लिवर फेल जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.

Credit: Instagram

पेट (Tummy) ))

उंगलियों का आपस में चिपकना, जिसमें उंगलियां फैल जाती हैं और सामान्य से अधिक गोल हो जाती हैं, लिवर सिरोसिस का एक लक्षण है. यदि ऐसी स्थिति बनती है तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए.

Credit: Instagram

उंगलियों का सिरा (Fingertips​)))