fatty liver
aajtak logo

लिवर में जमे जिद्दी फैट को तेजी से गलाती है ये एक चीज, रोजाना पीने से मिलेंगे फायदे

fatty liver

फैटी लिवर

लिवर हमारे शरीर का काफी महत्वपूर्ण अंग होता है. लिवर के खराब होने पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 

fatty liver

फैटी लिवर से कैसे पाएं छुटकारा

लिवर में अधिक मात्रा में फैट जमा होने के कारण फैटी लिवर की समस्या का सामना करना पड़ता है. फैटी लिवर के कारण हमारा लिवर उस तरह से काम नहीं कर पाता जैसा उसे करना चाहिए. 

fatty liver

फैटी लिवर की समस्या खराब लाइफस्टाइल या शराब का अत्यधिक मात्रा में सेवन करने के कारण होती है. इस समस्या पर अगर ध्यान ना जाए तो लिवर फेल या लिवर सिरोसिस का सामना भी करना पड़ता है.

आयुर्वेद में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिसकी मदद से डैमेज लिवर की ठीक करने में मदद मिलती है.

सामग्री

आधा टीस्पून अदरक पाउडर, आधा टीस्पून मेथी के बीज, आधा टीस्पून हल्दी, 1 टीस्पून नींबू का रस, 2 से 3 पुदीने के पत्ते.

बनाने की विधि

इस आयुर्वेदिक ड्रिंक को बनाने के लिए एक बर्तन में एक गिलास पानी रखें. पानी में उबाल आने के बाद इसमें सभी सामग्री डालें और अच्छे से मिक्स करके पकने दें. जब यह चाय अच्छे से पक जाए और थोड़ी कम हो जाए तो इसे छानकर आप सुबह और शाम में पी सकते हैं.

यह आयुर्वेदिक ड्रिंक डैमेज लिवर को तो ठीक करने में मदद करती ही है साथ ही लिवर को खराब होने से भी बचाती है. इसके साथ ही इसे पीने से वजन कम करने में भी मदद मिलती है. 

इसमें मौजूद अदरक जलन को कम करता है और लिवर को डैमेज होने से बचाता है. 

इसमें मौजूद हल्दी लिवर के आसपास के फैट को गलाने में मदद करती है और जलन को भी ठीक करती है.