महज 90 दिनों में फैटी लिवर हो सकता है ठीक! अपनाएं ये 7 टिप्स फिर देखें असर

19 Aug 2025

Photo: AI-generated

लिवर शरीर का सबसे बड़ा पार्ट है जो खून को फिल्टर करता है और टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है. लिवर चुपचाप काम करता है, लेकिन जब तकलीफ देता है तो इसके लक्षण काफी खतरनाक होते हैं.

Photo: AI-generated

फैटी लिवर की समस्या आज के दौर में लोगों के बीच ज्यादा बढ़ गई है और जवान से लेकर बुजुर्ग तक इस बीमारी से पीड़ित है. लेकिन अच्छी बात ये है कि लिवर धीरे-धीरे फैट से छुटकारा पाकर दोबारा से हेल्दी हो सकता है.

Photo: AI-generated

यदि आप भी फैटी लिवर से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अच्छी डाइट से महज 90 दिनों में लिवर रिपेयर होना शुरू हो सकता है. डेली रूटीन में 7 बदलाव लिवर को ठीक करना शुरू कर देते हैं.

Photo: AI-generated

शुगर हेल्थ के लिए नुकसानदायक होती है और फैटी लिवर को ठीक करने के लिए आपको डाइट से शुगर को कम या हटाना होगा. ऐसे में आप पैकेज्ड जूस, फ्लेवर्ड योगर्ट और डाइट सोडा जैसी चीजों से बचें.

शुगर कम करें  

Photo: AI-generated

डाइजेशन, ब्रेन और ब्लड शुगर लेवल में सुधार के लिए पॉलीफेनोल्स बेस्ट है और इसलिए आप बेरीज, ऑलिव ऑयल, अनार खाएं, ये सभी हल्दी लिवर को डिटॉक्स करते हैं.

पॉलीफेनोल्स अपनाएं 

Photo: AI-generated

लिवर के लिए फाइबर युक्त फूड्स किसी अमृत से कम नहीं हैं, इसलिए आप  चिया सीड्स, दालें और ब्रोकली का अधिक से अधिक सेवन करें.

फाइबर बढ़ाएं 

Photo: AI-generated

हमारी बॉडी और खासकर लिवर के लिए पैकेज्ड फूड अच्छे नहीं होते हैं और इसलिए इन्हें खाना छोड़ दें. आप इनकी जगह पर फ्रेश फ्रूट्स, उबले चने और ड्राई फ्रूट्स को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

पैकेज्ड फूड छोड़ें

Photo: AI-generated

शरीर के लिए गुड फैट भी जरूरी होता है और इसके लिए आप ओमेगा-3 से भरपूर मछली, अलसी का तेल और अखरोट को खाना शुरू करें.

हेल्दी फैट लें 

Photo: AI-generated

रात को सोने  से 2-3 घंटे पहले डिनर कर लें. फैटी लिवर ही नहीं हमारी ओवरऑल हेल्थ के लिए जल्दी रात का खाना सही होता है.

लेट डिनर न करें

Photo: AI-generated