PC: Getty/AI/Freepik
हड्डियों में दर्द और कमजोरी आजकल एक कॉमन प्रॉब्लम बन चुकी है.
PC: Getty/AI/Freepik
पहले 60-65 के बाद ही लोगों की हड्डियां कमजोर होना शुरू होती थीं लेकिन अब 35-40 में ही कई लोगों को हड्डियों की कमजोरी और दर्द की दिक्कत होने लगती है.
PC: Getty/AI/Freepik
अगर आप भी आए दिन हड्डियों से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो यहां हम आपको एक असरदार तरीका बता रहे हैं.
PC: Getty/AI/Freepik
हालांकि ओवरऑल हेल्थ के साथ हड्डियों की हेल्थ को अच्छा रखने के लिए आपको हेल्दी डाइट लेनी चाहिए जिनमें हरी सब्जियां, फल और साबुत अनाज शामिल हो.
PC: Getty/AI/Freepik
इसके अलावा कैल्शियम से भरपूर डेयरी प्रॉडक्ट्स का भी सेवन बढ़ाना चाहिए.
PC: Getty/AI/Freepik
इसके अलावा मखाना हड्डियों के लिए किसी सुपरफूड से कम नहीं है. मखाना को इंग्लिश में फॉक्स नट्स भी कहा जाता है.
PC: Getty/AI/Freepik
कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस से भरपूर होने के कारण यह हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है.
PC: Getty/AI/Freepik
ये खनिज हड्डियों के घनत्व और मजबूती को बनाए रखने के लिए जरूरी हैं. इसके अलावा मखाने में प्रोटीन और जिंक भी होता है जो हड्डियों की संरचना और मरम्मत के लिए जरूरी होते हैं.
PC: Getty/AI/Freepik
आप मखाने को कैसे भी खा सकते हैं. आप इसे रोस्ट करके, चाट बनाकर या फिर दूध में भिगोकर भी खा सकते हैं.
PC: Getty/AI/Freepik
खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.
PC: Getty/AI/Freepik