सुबह उठते ही लगती है तेज प्यास? इस खतरनाक बीमारी के हो रहे हैं शिकार

04 Oct 2024

डायबिटीज को साइलेंट किलर भी कहा जाता है. जब शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ जाती है और इंसुलिन की कमी होती है, तो डायबिटीज जैसी बीमारी होती है.

डायबिटीज

डायबिटीज को बहुत खतरनाक माना जाता है क्योंकि यह धीरे-धीरे हमारे शरीर के बाकी हिस्सों को भी प्रभावित कर लेता है.

डायबिटीज के लक्षण

आजकल  के समय में खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण डायबिटीज की समस्या का सामना बच्चों और युवाओं को भी करना पड़ रहा है.

कई बार लोग डायबिटीज के लक्षणों को लंबे समय तक अनदेखा कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है.

आज हम आपको डायबिटीज के कुछ ऐसे  लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सुबह सोकर उठने के बाद दिखाई देते हैं.

अगर सुबह सोकर उठने के बाद आपका मुंह सूखता है और आपको काफी ज्यादा प्यास लगती है तो शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का संकेत हो सकता है.

सोकर उठने के काफी देर बाद भी अगर आपको धुंधला दिखाई देता है तो यह भी हाई ब्लड शुगर का एक कारण है. डायबिटीज व्यक्ति की आंखों पर असर डालता है और इसकी वजह से आंखों के लेंस काफी बड़े हो जाते हैं.

अगर सुबह सोकर उठने के बाद भी आपको थकान महसूस होती है तो जरूरी है कि आप अपना शुगर लेवल एक बार चेक कर लें. शुगर लेवल बढ़ने से थकान और स्ट्रेस काफी ज्यादा बढ़ जाता है.

ब्लड शुगर लेवल जब 4 mmol से नीचे गिर जाता है तो कई बार लोगों के हाथ कांपने लगते हैं. इससे  भूख, हाथों में कंपकंपी और अत्यधिक पसीना जैसे कई लक्षण दिखाई देते हैं.