कान में घोटाला! दिल्ली की गलियों में आपको ऐसे लग सकता है चूना

By Aajtak.in

Feb 09, 2023

जानें कितना पैसा लेते हैं

गलियों में कान साफ करने वाले 40 रुपए रेट बताने के बाद दोनों के कान 20 रुपये में ही साफ करने के लिए तैयार हो जाते हैं.

गांठ निकालने के 100 रुपये

इसके बाद वो बताते हैं आपके कान में गांठ है, इसे निकालने के 100 रुपये लगेंगे.  

सरसों का तेल भी डालते हैं

गांठ निकालने से पहले वो सरसों के तेल का एक ड्रॉप डालते हैं, उनका है कि इससे मैल की गांठ आसानी से निकल जाती है.

गांठ निकालने में करते हैं चालाकी 

इसके बाद मैल निकालने वाले बड़ी चालाकी से खेल करते हैं, एक ही कान से तीन से चार गांठ निकाल देते हैं

खतरनाक भी हो सकता है

डॉक्टर कहते हैं कि किसी अनजान शख्स से कान का मैल साफ कराना बेहद खतरनाक हो सकता है. 

ट्रॉमा हो सकता है

डॉक्टरों के मुताबिक सड़क पर ऐसे ही  कान साफ कराने के चक्कर में परदे में छेद या ट्रॉमा हो सकता है.