लिवर को बर्बाद कर सकती हैं ये 3 आदतें! डॉक्टर ने बताए बचने का आसान तरीका

17 Aug. 2025

Photo: AI generated

लिवर हमारे शरीर का एक बहुत जरूरी अंग है. यह शरीर में टॉक्सिन को फिल्टर करता है, न्यूट्रशन को स्टोर करता है और डाइजेशन में मदद करता है.  

Photo: AI generated

ऐसे में लिवर का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है. लेकिन आपकी कुछ आदतों की वजह से आपका लिवर धीरे-धीरे खराब होने लगता है, जिस पर वक्त रहते ध्यान देना बेहद जरूरी हो जाता है.

Photo: AI generated

तो आइए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से कारण हैं जिनकी वजह से लिवर खराब हो रहा है और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए. लिवर के डॉक्टर पवन धोबले के अनुसार लिवर खराब होने के तीन मुख्य कारण हैं.

Photo: AI generated

शराब आपके लिवर को दो तरह से नुकसान पहुंचा सकती है. एक तरफ ज्यादा मात्रा में शराब पीने से लिवर जल्दी खराब हो सकता है, जिसे 'एक्यूट अल्कोहलिक हेपेटाइटिस' कहा जाता है. वहीं, लंबे समय तक लगातार शराब पीने से लिवर सख्त होकर खराब हो सकता है, जिसे 'सिरोसिस' कहते हैं.

पहला- अल्कोहल

Photo: Freepik

आपकी खाने-पीने की गलत आदतों का असर भी आपके लिवर पर पड़ता है. ओवरईटिंग, ज्यादा कैलोरी वाला जंक फूड और मीठे ड्रिंक्स पीने से मोटापा बढ़ता है, जिससे नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD) हो सकती है.

दूसरा- डाइट का ध्यान न देना

Photo: Freepik

अक्सर शॉर्ट टर्म में लिवर में सूजन हेपेटाइटिस A और E जैसे वायरस से होती है. ये वायरस ज्यादातर गंदे पानी या खाने से फैलते हैं और साफ-सफाई न होने की वजह से होते हैं.

तीसरा- वायरस

Photo: AI generated

वहीं, हेपेटाइटिस B और C वायरस ज्यादा खतरनाक होते हैं, ये लिवर को लंबे समय तक नुकसान पहुंचाते हैं. ये वायरस इन्फेक्टेड ब्लड, सुई या मां से बच्चे को भी फैल सकते हैं.

Photo: AI generated

लिवर के डॉक्टर दिनेश जिर्पे के अनुसार अगर आपको लिवर को हेल्दी रखना है तो सबसे पहले शराब पीना छोड़ दें.

लिवर को हेल्दी कैसे रखें?

Photo: AI generated

'जिन लोगों को मोटापा, डायबिटीज या पहले शराब पीने की आदत रही हो, उन्हें समय-समय पर डॉक्टर से जांच कराते रहना चाहिए. इसके अलावा अपनी डाइट और लाइफस्टाइल का ध्यान रखें.'

Photo: AI generated