रात में कभी ना खाएं ये 4 फूड्स! करवटें बदलते-बदलते हो जाएंगे परेशान, उड़ा देंगे नींद

25 Aug 2025

Photo: Freepik

जैसे दिनभर मेहनत से काम करना जरूरी होता है, वैसे ही रात में अच्छी नींद लेना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. 

Photo: Freepik

अगर कोई व्यक्ति रात में अच्छी नींद न ले तो अगला पूरा दिन आलस से भरा हुआ रहता है. क्योंकि रात में नींद के समय आपकी बॉडी रिपेयर हो रही होती है.

Photo: Freepik

ऐसे में जब आप अच्छे से सोकर पूरी नींद लेकर उठते हैं तो अलग ही लेवल की ताजगी शरीर में भरी रहती है. 

Photo: Freepik

लेकिन आज कल लोग अच्छी नींद नहीं ले पाते हैं, जिसके पीछे कई चीजें होती हैं. दरअसल, कई चीजें हमारी नींद के लिए खराब होती है और उसका असर धीरे-धीरे हेल्थ पर होने लगता है.

Photo: Freepik

आज हम आपको ऐसी 4 चीजें बताएंगे, जिन्हें आपको खाना छोड़ देना चाहिए अगर आप अच्छी नींद लेना चाहते हैं तो.

Photo: Freepik

कैफीन: जिन फूड्स में कैफीन होता है उन्हें सोने से पहले पीने से बचना चाहिए. कैफीन नींद उड़ाने का काम करता है. कॉफी, कैफीन से भरपूर चॉकलेट भी इनमें शामिल है.

Photo: Freepik

हेवी खाना: रात में हेल्थ एक्सपर्ट्स-डॉक्टर्स तक हमेशा हल्का खाना खाने की सलाह देते हैं. अगर आप डिनर में हैवी खाना खाते हैं तो आपका डाइजेशन बिगाड़ सकता है, जो नींद को डिस्टर्ब करता है.

Photo: AI

लिक्विड फूड्स: सोने से ठीक पहले लिक्विड फूड्स जैसे जूस, कोल्ड ड्रिंक्स को पीने से बचना चाहिए. इससे बार-बार पेशाब आता है और नींद टूटती है.

Photo: Freepik

एसिडिक फूड्स: रात में ऐसे फूड्स खाने से भी बचना चाहिए, जो पेट में एसिड बनाते हों. यह भी अच्छी नींद के लिए खराब है.

Photo: Freepik