डायबिटीज की बीमारी में ब्लड शुगर का घटना और बढ़ना दोनों खतरनाक होता है.
PC:Getty Imagesब्लड शुगर की गड़बड़ी मरीज के लिए जानलेवा हो सकती है.
PC:Getty Imagesइसके बढ़ने पर शरीर आपको कई संकेत देता है जिस पर ध्यान देकर आप आने वाली परेशानी से बच सकते हैं.
PC:Getty Imagesनजर का कमजोर होना ब्लड शुगर बढ़ने का संकेत है.
PC:Getty Imagesडायबिटिक लोगों को अगर आंखों में कोई दिक्कत हो तो इसका मतलब है कि उनका शुगर बढ़ रहा है.
PC:Getty Imagesशुगर पैरों की नसों को नुकसान पहुंचाती है जिस वजह से उनमें दर्द और झुनझुनी होती है.
PC:Getty Imagesयह किडनी के लिए भी हानिकारक है जिससे रोगी को बार-बार यूरीन और ब्लड प्रेशर की परेशानियां होने लगती हैं.
PC:Getty Imagesब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचने की वजह से मरीज को हर वक्त स्ट्रोक और दिल के रोग का खतरा भी रहता है.
PC:Getty Imagesडायबिटीज में अगर किसी को मसूड़ों में दिक्कत होने लगे तो यह भी शुगर बढ़ने का संकेत है.
PC:Getty Images