9 February, 2022

ये 8 लक्षण है डायबिटीज के संकेत

डायबिटीज एक आम बीमारी है. इससे बचाव के लिए कुछ संकेतों को पहचानना जरूरी है. 

शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से कई बार लोगों के हाथ-पैरों में सूजन आ जाती है.

हाथ-पैरों में सूजन

बॉडी में तरल पदार्थों के बदलावों का असर आंखों पर भी पड़ता है. इससे धुंधला दिखाई देने लगता है.

धुंधला दिखना

डायबिटीज में शरीर ज्यादा इंसुलिन नहीं बना पाता है. इससे जल्दी-जल्दी भूख और थकान लगती है.

भूख और थकान लगना

ब्लड शुगर बढ़ने से किडनी ठीक से काम नहीं कर पाती है .इससे मरीज को बार-बार पेशाब लगती है. 

बार-बार पेशाब लगना

जल्दी-जल्दी वॉशरूम जाने की वजह से मरीज को बहुत प्यास लगती है.

बहुत प्यास लगना

डायबिटीज के मरीजों का मुंह बहुत जल्दी-जल्दी सुखता है और स्किन में खुजली होने लगती है. 

मुंह सूखना और खुजली 

इसके कुछ मरीजों में स्किन इंफेक्शन भी होने लगता है. इनके घाव भरने में भी समय लगता है. 

इंफेक्शन होना

खाने में किसी तरह का बदलाव ना करने पर भी डायबिटीज के मरीजों का वजन अपने आप कम होने लगता है.

वजन कम होना


इनमें से कोई भी लक्षण दिखने पर अपने डॉक्टर से जरूर जांच कराएं. 

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...