बिना सोचे समझे खाईं तो लिवर हो जाएगा फेल! ये 5 देसी जड़ी-बूटियां हैं खतरनाक

29 Aug 2025

Photo: AI Generated

बहुत से लोग फिट और हेल्दी रहने के लिए हर्बल नुस्खों और सप्लीमेंट्स का सहारा लेते हैं. उनका मानना होता है कि ये सप्लीमेंट्स नेचुरल हैं और इसलिए पूरी तरह सेफ भी हैं. 

Photo: Freepik

लेकिन ज्यादातर लोग यह नहीं जानते कि कुछ सो-कॉल्ड 'देसी जड़ी-बूटियां' आपके शरीर के जरूरी अंगों में से एक लिवर के लिए हानिकारक हो सकती हैं.

Photo: Freepik

आपका लिवर शरीर के डिटॉक्स पावरहाउस की तरह काम करता है, जो केमिकल्स और वेस्ट को छानकर बॉडी से बाहर निकालता है. 

Photo: AI Generated

लेकिन कुछ हर्बल प्रोडक्ट्स इस प्रॉसेस को जरूरत से ज्यादा बढ़ा सकते हैं, जिससे सूजन हो सकती है, शरीर पर निशान पड़ सकते हैं. इतना ही नहीं ये लिवर को इस हद तक डैमेज कर सकते हैं कि वो फेल भी हो सकता है.

Photo: AI Generated

इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि लिवर इंज्युरीज (चोटें) अक्सर धीरे-धीरे होती हैं. जब तक पीलिया, पेट दर्द, थकान या गहरे रंग का पेशाब आने जैसे लक्षण शरीर में दिखाई देते हैं, तब तक लिवर को गंभीर नुकसान हो चुका होता है.

Photo: GettyImages

इन जड़ी-बूटियों में हल्दी के सप्लीमेंट्स, अश्वगंधा, ग्रीन-टी एक्सट्रैक्ट, ब्लैक कोहोश और रेड यीस्ट राइस का नाम शामिल है. इन्हें सीमित मात्रा में ही खाएं. 

Photo: AI Generated

ऐसे में ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी भी हर्बल या नेचुरल सप्लीमेंट का सेवन शुरू करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें. लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करने से बचें.

Photo: AI Generated

बिना किसी कारण के थकान, स्किन या आंखों का पीला पड़ना और पाचन संबंधी परेशानी को अनदेका ना करें और उनपर पूरा ध्यान दें.

Photo: AI Generated

इस बात को भी दिमाग में सेट कर लें कि नेचुरल का मतलब हमेशा हार्मलेस नहीं होता. आपके लिवर को बिना जांचे-परखे हर्बल शॉर्टकट की कीमत चुकानी पड़ सकती है इसलिए सावधान रहें, जानकारी रखें और अपनी हेल्थ की रक्षा करें.

Photo: AI Generated