डेंगू के हर मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ती है.
अगर बुखार लगातार बना रहता है और इसके साथ कुछ और लक्षण नजर आते हैं तो मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आ जाती हैं.
डेंगू संक्रमण DEN-1, DEN-2, DEN-3, और DEN-4 वायरस से फैलता है.
डॉक्टर्स के अनुसार ब्लड प्रेशर के कम होने और प्लेटलेट्स के लगात गिरने से डेंगू में स्थितियां बिगड़ सकती हैं.
डेंगू का मच्छर अक्सर दिन के समय काटता है. ऐसे में इनसे बचने के लिए तमाम तरह के उपायों को अपनाना बेहद जरूरी है.
इन मच्छरों से बचने के लिए दिन में फुल बाजू के कपड़े और पावों में जूते पहन कर रहें. शरीर को कहीं से भी खुला ना छोड़ें.
घर के आसपास या घर के अंदर पानी नहीं जमने दें. कूलर, गमले, टायर में जमे पानी को भी बहा दें.
अगर आपको डेंगू हो भी गया है तो खून में प्लेटलेट्स की नियमित रूप से जांच करवाएं.
शरीर में पानी की बिल्कुल कमी ना होने दें और खूब सारी लिक्विड डाइट लें. इस समय नारियल पानी पीना सबसे अच्छा होता है.
इसके अलावा गिलोय, पपीता, कीवी, अनार, चुकंदर और हरी सब्जियों को डाइट में शामिल करें.