ओमिक्रॉन को अब तक हल्के संक्रमण वाला वैरिएंट बताकर लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है.
ऐसे में जर्मनी के एक्सपर्ट्स ने इस वैरिएंट की भयावहता पर चिंता जाहिर की है.
Pic Credit: imouniroy Instagramयूरोपियन हार्ट जर्नल में प्रकाशित एक नई स्टडी बताती है कि कोरोना वायरस का ये इंफेक्शन शरीर पर अपना गहरा असर छोड़ जाता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramपूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन में बिना लक्षण या हल्के संक्रमण के मामले ही सामने आ रहे हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramबीमारी का हल्का संक्रमण भी शरीर के अंदरूनी अंगों को डैमेज कर रहा है.
Pic Credit: imouniroy Instagramहार्ट, किडनी और फेफड़े पर इस संक्रमण का गहरा असर पड़ रहा है.
Pic Credit: imouniroy InstagramSARS-CoV-2 इंफेक्शन के हल्के लक्षण वाले 45 से 74 साल की उम्र के कुल 443 लोगों पर इसका रिसर्च किया गया.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसका रिजल्ट बताता है कि इन संक्रमितों में संक्रमित ना होने वाले लोगों के मुकाबले मीडियम टर्म ऑर्गेन डैमेज देखा गया.
Pic Credit: imouniroy Instagram