13 OCT 2024
यूरिन के कलर से हर तरह की समस्याओं का पता चलता है. हमारे शरीर में कोई भी दिक्कत होने पर यूरिन के कलर के जरिए उसका पता लग जाता है.
यूरिन का कलर जितना डार्क होता है शरीर के अंदर बीमारियों का खतरा भी उतना ही बढ़ जाता है. यूरिन में यूरोक्रोम नाम का एक केमिकल पाया जाता है. यूरोक्रोम एक पीले रंग का पिगमेंट होता है. जिसकी वजह से यूरिन का रंग पीला नजर आता है.
यूरिन का कलर हमें हमारी हेल्थ से जुड़ी कई चीजों के बारे में बताता है. तो आइए जानते हैं यूरिन का कलर और उससे शरीर में होने वाली समस्याओं के बारे में-
क्लियर यूरिन- इसका मतलब है कि आपका शरीर अच्छे से हाइड्रेट है. आप अच्छे से पानी पी रहे हैं और साथ ही आपकी किडनी सही तरीके से टॉक्सिन को शरीर से बाहर निकाल रही हैं. बहुत ज्यादा क्लियर यूरिन ओवरहाइड्रेशन का कारण हो सकती है.
हल्का पीला- हल्का पीला रंग हाइड्रेशन की ओर इशारा करता है. इसका मतलब है कि आपकी किडनी सही तरीके से काम कर रही हैं.
डार्क पीला- डार्क पीला रंग डिहाइड्रेशन की ओर इशारा करता है. इसका मतलब है कि आप अच्छे से पानी नहीं पी रहे हैं.
यूरिन का लाल और गुलाबी कलर इस बात पर निर्भर करता है कि आपने क्या खाया है. लेकिन यूरिन का ऐसा कलर कई तरह की बीमारियों के कारण भी हो सकता है जैसे बढ़ा हुआ प्रोस्टेट, किडनी स्टोन, ब्लैडर या किडनी में ट्यूमर आदि.
अगर आपके यूरिन का रंग नारंगी कलर का है तो यह शरीर में डिहाईड्रेशन का संकेत देता है. पीलिया होने पर भी यूरिन नारंगी कलर का नजर आता है. अगर आपके यूरिन का कलर नारंगी और मल का रंग हल्का है तो इसकी वजह बाइल जूस का ब्लड स्ट्रीम में जाना हो सकता है.
नीले और हरे रंग का यूरिन किडनी और ब्लैडर से जुड़ी बीमारियों की तरफ भी इशारा करता है. स्यूडोमोनास एरुगिनोसा बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण भी आपके यूरिन का कलर नीला, हरा या बैंगनी नजर आ सकता है.
डार्क ब्राउन कलर डिहाईड्रेशन की ओर इशारा करता है. कई बार दवाइयों के साइड इफेक्ट्स के कारण भी यूरिन का कलर डार्क ब्राउन दिख सकता है. डार्क ब्राउन कलर का यूरिन लीवर संबंधित बीमारियों की तरफ भी इशारा करता है.