22 JUNE 2025
चिया सीड्स का सिर्फ शरीर को ही नहीं बल्कि बालों को भी काफी लाभ पहुंचाता है. चिया सीड्स को हेयर फॉल समेत तमाम परेशानियों से बचने के लिए कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है.
बालों ये प्यार है तो इन तरीकों से करें चिया सीड्स का इस्तेमाल, कभी नहीं झड़ेंगे बाल
अगर आप मजबूत और चमकदार बाल चाहते हैं तो चिया सीड्स आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
अगर आप बालों में मजबूती चाहते हैं तो चिया सीड्स का हेयर मास्क का इस्तेमाल आपके लिए लाभदायक हो सकता है.
हेयर मास्क तैयार करने के लिए दो चम्मच चिया सीड्स को आधा कप पानी में 30 मिनट को भिगो दें.
जब समय सीमा अनुसार चिया सीड्स का पानी में मिश्रण जेल की तरह होने लगे तो उसे सिर पर 20-30 मिनट के लिए लगाएं और फिर उसे धो लें.
चिया सीड्स हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से बालों का रूखापन दूर होने लगेगा. साथ ही इसे लगाने से स्कैल्प हाइड्रेट हो जाएगा.
बालों पर चमक बनाए रखने के लिए चिया सीड्स वॉटर स्प्रे का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
चिया सीड्स वॉटर स्प्रे बनाने के लिए कुछ घंटों के लिए एक चम्मच चिया सीड्स को एक कप पानी में भिगो दें. फिर इसके पानी को स्प्रे बोतल में कर लें.
अगर आप बालों में खुजली और डैंड्रफ से परेशान हैं तो आप चिया सीड्स और एलोवेरा का एक खास मिश्रण भी तैयार कर सकते हैं.
इसे बनाने के लिए आप भीगे हुए चिया सीड्स और एलवोरा जेल का पेस्ट बना लें और फिर उसे बालों और स्कैल्प पर लगाएं. खुजली और डैंड्रफ से निजात मिल जाएगी.