जीरा चबाना या जीरे का पानी: खाने का कौन सा तरीका सेहत को देगा ज्यादा फायदे?

13 Aug 2025

Photo: AI Generated

जीरा बेशक ही रसोई में पाया जाने वाला एक आम मसाला हो, लेकिन आपकी सेहत को बदलकर रख सकता है.

Photo: Freepik

जीरा आयरन, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होता है और इसमें थाइमोल और क्यूमिनाल्डिहाइड जैसे कंपाउंड्स भी होते हैं, जो हेल्थ के लिए बहुत अच्छे होते हैं.

Photo: Freepik

जीरे के पाचक, सूजन-रोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण इसका इस्तेमाल हेल्थ को दुरुस्त करने के लिए भी किया जा रहा है.

Photo: AI Generated

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड हेल्थ साइंसेज में 2023 में प्रकाशित एक रिसर्च में पाया गया था कि जीरा वजन घटाने, स्किन हेल्थ, डाइजेशन, ब्लड शुगर कंट्रोल और यहां तक कि कैंसर को रोकने में भी मदद कर सकता है.

Photo: AI Generated

कुछ इसे सीधा चबाकर खा लेते हैं, वहीं बहुत से लोग जीरे का पानी पीना पसंद करते हैं. लेकिन सवाल ये है कि आखिर जीरा चबाना ज्यादा हेल्दी होता है या फिर जीरे का पानी पीना? चलिए जानते हैं.

Photo: AI Generated

जीरा चबाना: जीरा चबाने से आपके मुंह में लार बढ़ती है, जिससे डाइजेशन बेहतर होता है और पेट फूलना या अपच की समस्या कम होती है. इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण भी होते हैं, जो मुंह में बैक्टीरिया से लड़ते हैं. इससे सांसों की बदबू और मसूड़ों के इंफेक्शन से बचाव होता है.

Photo: AI Generated

जीरा चबाने से मसूड़ों में ब्लड फ्लो बेहतर होता है, जो मुंह के हेल्थ के लिए अच्छा है. अगर आपको मॉर्निंग सिकनेस या मतली की समस्या है, तो थोड़ा सा जीरा चबाने से आपका पेट जल्दी ठीक हो सकता है.

Photo: AI Generated

जीरे का पानी: बॉडी हाइड्रेशन और डिटॉक्स के लिए जीरे का पानी बहुत अच्छा माना जाता है. खाली पेट जीरे का पानी पीने से एसिडिटी, पेट फूलना और सीने में जलन कम करने में मदद मिल सकती है.

Photo:AI Generated

जीरे का पानी डाइजेस्टिव एंजाइम्स को बढ़ाकर डाइजेशन में सुधार करता है और आपके पेट को हेल्दी रखता है. यह आपके शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालता है, स्किन को साफ रखता है और किडनी हेल्थ में सुधार करता है.

Photo: AI generated

क्या ज्यादा बेहतर? अगर आप डाइजेशन और मुंह की हेल्थ में सुधार चाहते हैं, तो जीरा चबाना ज्यादा असरदार है. लेकिन अगर आपको अपनी बॉडी हाइड्रेट रखना है, डिटॉक्स करना है और मेटाबॉलिज्म बूस्ट करना है तो जीरे का पानी पीना बेहतर ऑप्शन है.

Photo: AI Generated