46 दिन में घटाया 11 किलो वजन, यूट्यूबर ने AI को बनाया अपना फिटनेस एक्सपर्ट

14 JULY 2025

Photo: Youtube/@wranglerstar

AI की मदद से लोग अपनी मुश्किलों का हल ढूंढ़ रहे हैं. मगर एक शख्स ने तो इसे अपना फिटनेस एक्सपर्ट और न्यूट्रिशनिस्ट बना डाला.

Photo: AI-generated

जी हां, पैसिफिक नॉर्थवेस्ट के 56 साल के एक यूट्यूबर ने ChatGPT की मदद से महज 46 दिनों के अंदर 11 किलो वजन घटाया है. कोडी क्रोन का वजन 95 किलो था, जो अब 83 किलो हो गया है.

Photo: INSTAGRAM/@mrwranglerstar

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कोडी क्रोन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेंशन के बारे में बताया है.

Photo: INSTAGRAM/@mrwranglerstar

क्रोन ने अपना वजन घटाने के लिए ChatGPT का रूख किया. जहां उन्होंने chatGPT से अपने लिए डाइट, एक्सरसाइज और रूटीन प्लान कस्टमाइज करवाया। इसमें हेल्दी खाना, पानी पीना और अच्छी नींद शामिल था.

Photo: INSTAGRAM/@mrwranglerstar

क्रोन ने 46 दिनों तक ChatGPT के बनाए डाइट प्लान को फॉलो किया. वो दिन में 2 बार ही खाना खाते थे और शाम 5 बजे के बाद वो कुछ नहीं खाते थे.

Photo: INSTAGRAM/@mrwranglerstar

यूट्यूबर सुबह 4.30 बजे उठते थे और 6 दिन अपने गैराज जिम में ही 60 से 90 मिनट तक एक्सरसाइज करते थे. 

Photo: INSTAGRAM/@mrwranglerstar

क्रोन ने इस दौरान सोने से 1 घंटा पहले स्क्रीन से दूरी बनाई और रात में अच्छी नींद के लिए वो एक चम्मच कच्चा शहद खाते थे।

Photo: Youtube/@wranglerstar

इसके साथ वो रोजाना अपना वजन मापते थे, अपने वजन के हिसाब से ही वो ChatGPT से अपने डाइट और एक्सरसाइज प्लान में बदलाव करवाते थे.

Photo: INSTAGRAM/@mrwranglerstar

रोजाना 4 लीटर पानी पीते थे, लेकिन शाम होने पर वो सिर्फ प्यास लगने पर ही पानी पीते थे. बेहतर हेल्थ के लिए क्रोन रोजाना 15 से 20 मिनट तक धूप लेते थे.

Photo: INSTAGRAM/@mrwranglerstar

कोडी क्रोन ने वेट लॉस जर्नी के दौरान शुगर का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया है. वजन बढ़ने में चीनी और शुगर प्रोडक्ट का बड़ा हाथ होता है.

Photo: INSTAGRAM/@mrwranglerstar