कोलन यानी कोलोरेक्टल कैंसर की समस्या अब तेजी के साथ लोगों में बढ़ती जा रही है.
इस खतरनाक बीमारी से पहले कई ऐसे संकेत नजर आते हैं, जिन्हें आम समझकर इग्नोर कर दिया जाता है.
खासतौर पर मल त्याग से जुड़ी आदतों में अगर बदलाव आया है तो तुरंत जांच करानी चाहिए.
शौच करते समय पेट दर्द जैसी समस्या रोज हो रही है तो यह गंभीर स्थिति की ओर इशारा करता है.
मल त्याग के समय या बाद में पेट व निचले हिस्से में दर्द होना कोलन कैंसर का भी संकेत हो सकता है.
अगर आपके मल में खून आ रहा है तो इसे गंभीरता के साथ लें, यह भी कोलन कैंसर का संकेत हो सकता है.
अगर आपको लगातार दस्त की परेशानी हो रही है तो जांच कराएं. ये भी कोलन कैंसर का ही एक संकेत है.
अगर कुछ दिनों से कब्ज ने आपका पीछा घेर लिया है तो इसे हल्के में ना लें और जांच जरूर कराएं.