जिम जाने वाले लोग जरूर कराएं ये 5 ब्लड टेस्ट, सेलेब्रेटी कोच ने बताया

15 AUG 2025

Photo: Instagram/@yogeshfitness

आजकल लोग बिना किसी की सलाह से ही वर्कआउट करना शुरू कर देते हैं, जबकि ऐसा करना उनकी हेल्थ के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है. हर इंसान की बॉडी अलग होती है और हर किसी पर एक जैसा वर्कआउट भी काम नहीं करता है.

Photo: AI-generated

अगर आप जिम जा रहे हैं या घर पर ही वर्कआउट शुरू करने वाले हैं तो आपको उससे पहले कुछ टेस्ट करवाकर अपने ट्रेनर को जरूर दिखाने चाहिए. ताकि वो आपकी बॉडी के हिसाब से वर्कआउट रूटीन बना सके.

Photo: AI-generated

कंगना रनौत, सोनू सूद और कपिल शर्मा जैसे फिल्म स्टार्स को गाइड कर चुके फिटनेस कोच योगश भटेजा ने Aajtak.in को बताया कि वर्कआउट शुरू करने से पहले कौन से 5 टेस्ट सभी को जरूर कराने चाहिए.

Photo: Instagram/@yogeshfitness

फिटनेस कोच योगश भटेजा ने बताया कि वर्कआउट से पहले Lipid Profile, ECG,LFT, KFT, Urin Culture और TFT टेस्ट कराने चाहिए. ये टेस्ट कराना शरीर की सुरक्षा और फिटनेस लेवल जानने के लिए जरूरी है.

Photo: Instagram/@yogeshfitness

यह टेस्ट आपके लिवर की सेहत और काम करने की शक्ति के बारे में बताता है और दिखाता है कि आपका लिवर टॉक्सिन निकालने, एनर्जी बनाने और डाइजेशन में मदद करने में ठीक है या नहीं.

LFT (लिवर फंक्शन टेस्ट)

Photo: AI-generated

यह टेस्ट आपके किडनी की सेहत और उनके सही काम करने की पावर बताता है और दिखाता है कि आपकी किडनी खून साफ करने, पानी और नमक का बैलेंस बनाए रखने और टॉक्सिन्स निकालने में सही हैं या नहीं.

KFT (किडनी फंक्शन टेस्ट)

Photo: AI-generated

इस टेस्ट में आपके थायरॉइड ग्रंथि की सेहत और हॉर्मोन लेवल को जांच होती है और इसमें पता चलता है कि आपका थायरॉइड मेटाबोलिज्म, एनर्जी और शरीर की ग्रोथ ठीक से कंट्रोल कर पा रहा है या नहीं.

TFT (थायराइड फंक्शन टेस्ट) 

Photo: AI-generated

इस टेस्ट से पता चलता है कि हमारा दिल और  रक्त वाहिकाएं स्वस्थ हैं या उनके हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ा हुआ है. इसमें आपके खून में कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स की लेवल का टेस्ट होता है.

लिपिड प्रोफाइल टेस्ट

Photo: AI-generated

ये टेस्ट आपके दिल की धड़कन और रिदम को रिकॉर्ड करता है और बताता है कि आपका दिल सही से काम कर रहा है या दिल में कोई दिक्कत है.

ECG (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम)

Photo: AI-generated

मूत्र (पेशाब) में बैक्टीरिया या इंफेक्शन की जांच के लिए यूरिन कल्चर टेस्ट कराया जाता है. इसमें पता चलता है कि ब्लैडर या यूरिनरी ट्रैक्ट में कोई बीमारी तो नहीं है. 

यूरिन कल्चर टेस्ट

Photo: AI-generated