कार्डियो या स्ट्रेंथ ट्रेनिंग: वजन कम करने के लिए क्या है ज्यादा बेहतर?

23 Aug 2025

Photo: AI generated

वजन कम करने के लिए सही डाइट के साथ-साथ जो सबसे ज्यादा जरूरी है वो है वर्कआउट.

Photo: AI generated

वर्कआउट मुख्य रूप से दो तरह के होते हैं, पहला कार्डियो, जिसमें रनिंग, साइकिलिंग या HIIT (हाई-इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग) जैसे एक्सरसाइज़ शामिल हैं. दूसरा, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, जिसमें डेडलिफ्ट्स या वेटेड सिट-अप्स जैसी एक्सरसाइज आती हैं.

Photo: AI generated

लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि वजन कम करने के लिए कार्डियों और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग में क्या ज्यादा बेहतर है.

Photo: AI generated

इस बारे में फिटनेस एक्सपर्ट स्पूर्ति एस का कहना है कि स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और कार्डियो दोनों के अपने-अपने फायदे हैं और ये वजन कंट्रोल करने में अलग-अलग तरीके से मदद करते हैं.

Photo: AI generated

उनका कहना है कि अगर आप इन दोनों के फर्क को समझ लें तो आपका वजन घटाने का सफर और ज्यादा आसान और असरदार हो जाएगा.

Photo: AI generated

'स्ट्रेंथ ट्रेनिंग मसल्स बनाने में मदद करती है. इसमें ऐसे एक्सरसाइज शामिल होते हैं जो किसी बल के खिलाफ काम करती हैं, जैसे वेट लिफ्टिंग. इन एक्सरसाइज का मकसद मसल्स को ज्यादा मजबूत बनाना, स्टेमिना बढ़ना और जॉइंट्स हेल्थ को बेहतर करना है.

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग

Photo: AI generated

'जहां स्ट्रेंथ ट्रेनिंग मसल्स बनाने पर फोकस करती है, वहीं कार्डियो तेजी से कैलोरी बर्न करने में मदद करता है. कार्डियो करने से हार्ट बीट बढ़ती है और शरीर में ऑक्सीजन की खपत ज्यादा होती है. इन एक्सरसाइज को करने से हार्ट हेल्थ बेहतर होती है, स्टैमिना बढ़ता है और कैलोरी जल्दी बर्न होती है.

कार्डियो

Photo: AI generated

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और कार्डियो दोनों ही जरूरी हैं. स्ट्रेंथ ट्रेनिंग का असर तुरंत नहीं दिखता, लेकिन यह धीरे-धीरे शरीर को पतला और टोन करता है, साथ ही उम्र बढ़ने पर मांसपेशियों के नुकसान से भी बचाता है. दूसरी तरफ, कार्डियो तेजी से कैलोरी बर्न कर वजन घटाने में मदद करता है.

वजन कम करने के लिए क्या करें?

Photo: AI generated

ऐसे में दोनों में से किसी एक वर्कआउट को चुनने के बजाय बेहतर होगा कि आप दोनों को मिलाकर करें. ऐसा करने से शरीर मजबूत होगा, मसल्स टोंड होंगे और वजन भी आसानी से घटेगा.

Photo: AI generated