कार्डियो पहले करें या वेट ट्रेनिंग, शरीर की चर्बी गलाने के लिए क्या है बेहतर उपाय?

16 Jun 2025

Credit: FreePic

फिटनेस के लिए फिजिकल एक्टिविटी काफी जरूरी मानी जाती है. इसके लिए लोग जिम जाते हैं या आउटडोर एक्टिविटीज भी करते हैं.

Credit: FreePic

कुछ लोग वेट ट्रेनिंग और कार्डियो दोनों को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करते हैं. लेकिन उनको कन्फ्यूजन रहता है कि पहले क्या करें कार्डियो या वेट ट्रेनिंग?

Credit: FreePic

तो आइए आज आपका कान्फ्यूजन दूर कर देते हैं ताकि बेहतर रिजल्ट मिल सकें.

Credit: FreePic

रिसर्च के मुताबिक, कार्डियो के पहले जिन लोगों ने वेट ट्रेनिंग की थी उन लोगों का अधिक फैट कम हुआ था और वे लोग अधिक एक्टिव भी थे.

Credit: FreePic

रिसर्चर्स ने 18 से 30 उम्र के 45 युवाओं पर रिसर्च की थी जो लोग मोटापे से ग्रस्त थे. इन लोगों को 12 हफ्ते के लिए 2 ग्रुप में डिवाइड कर दिया. पहला ग्रुप अपनी नॉर्मल लाइफस्टाइल और वर्कआउट रूटीन फॉलो कर रहा था.

Credit: FreePic

दूसरे ग्रुप ने हफ्ते में 3 बार 60-60 मिनट तक एक्सरसाइज कीं. दोनों ग्रुप में बस ये अंतर था कि एक ग्रुप ने कार्डियो पहले किया और वेट ट्रेनिंग बाद में और दूसरे ने वेट ट्रेनिंग की और कार्डियो बाद में.

Credit: FreePic

दोनों ग्रुप के लोगों ने ने अपनी हार्ट रिलेटेड फिटनेस, मसल्स की ताकत, बॉडी की बनावट में सुधार का अनुभव किया और लीन मसल्स मास गेन किया. लेकिन जब चर्बी गलाने की बात आए तो जिन लोगों ने पहले वेट ट्रेनिंग की औैर बाद में कार्डियो किया, उन लोगों के शरीर की चर्बी में अधिक कमी पाई गई.

Credit: FreePic

वहीं उनके रोजाना के पैदल स्टेप्स में लगभग 3500 स्टेप्स की वृद्धि हुई थी जब की कार्डियो पहले करने वाले लोगों में यह बढ़च 1600 स्टेप्स की थी.

Credit: FreePic

कैसे काम करता है ये तरीका?

Credit: FreePic

जब आप वेट ट्रेनिंग करते हैं तो आपके शरीर का ग्लाइकोजन स्टोरेज कम होता है जो मसल्स में स्टोर होने वाली चीनी होती है. वह तुरंत एनर्जी देती है.

Credit: FreePic

फिर जब आप बाद में कार्डियो करते हैं तो शरीर ग्लाइकोजन स्टोरेज खत्म होने के बाद एनर्जी के लिए शरीर में जमे हुए फैट पर निर्भर हो जाता है और चर्बी गलने लगती है.

Credit: FreePic

इसलिए एक्सपर्ट और रिसर्च सलाह देती हैं कि कार्डियो को वेट ट्रेनिंग के बाद ही करना सही रहता है.