6 AUG 2025
पैदल चलना एक आसान और इफेक्टिव एक्सरसाइज है जो हमारे फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है. लेकिन नियमित रूप से पैदल चलने की आदत डालना मुश्किल हो सकता है. कुछ टिप्स के जरिए आप रोजाना टहलने की आदत डाल सकते हैं.
छोटे लक्ष्य से शुरुआत करें- पहले दिन से ही 10,000 कदम चलने का लक्ष्य न रखें, बल्कि रोज़ाना 15 या 20 मिनट चलने का लक्ष्य रखें.
रेगुलर रहें- एक निश्चित समय चुनें और अपनी सैर को एक मीटिंग की तरह मानें जिसे आप मिस नहीं कर सकते.
किसी दोस्त या परिवार के साथ चलें- परिवार के किसी सदस्य या फिर दोस्त के साथ वॉकिंग करें . इससे आपको बोरियत नहीं होगी.
सैर को मनोरंजन में बदलें- पॉडकास्ट या अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट सुनकर चलना और भी मजेदार हो जाता है.
स्टेप ट्रैकर या वॉकिंग ऐप का उपयोग करें: वॉकिंग करते समय हाथ में स्टेप ट्रैकर वॉच पहनें या वॉकिंग ऐप को फोन में डाउनलोड करें. इससे आपको मोटिवेशन मिलती है.
आरामदायक कपड़े और जूते पहनें: शारीरिक रूप से तैयार और सहज महसूस करने से सैर छोड़ने का बहाना कम हो जाता है.
नए जगहों पर चलें: पार्क, आस-पड़ोस, समुद्र तट के रास्ते, या बारिश के दिनों में मॉल में चलने से बोरियत दूर होती है.
अपने जूते दरवाज़े के पास रखें: अगर आप अपने जूतों को दरवाजे के पास रखते हैं तो इससे आपको बार-बार याद आता रहेगा कि आपको वॉक करनी है.