By: Aajtak.in
बार-बार जाते हैं टॉयलेट? जानिए कैंसर के ऐसे ही कुछ 'साइलेंट' लक्षण
कैंसर बेहद गंभीर बीमारी है, जो दुनिया में होनी वाली मौतों का दूसरा सबसे बड़ा कारण है
अगर समय से कैंसर के लक्षणों की पहचान की जाए तो सर्वाइवल रेट काफी हाई होता है
कई दिनों तक लगातार सूखी खांसी का बना रहना फेफड़ों के कैंसर का एक बड़ा संकेत है
मल त्यागने की प्रक्रिया में अचानक बदलाव नजर आ रहा तो डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें
बिना खानपान के कारण मल त्यागने की प्रक्रिया में बदलाव बाउल कैंसर का संकेत हो सकता है
शरीर में कहीं गांठ या सूजन हो रही है तो इसे इग्नोर न करें, यह भी कैंसर का लक्षण हो सकता है
शरीर पर तिल या मस्सों में कुछ बदलाव दिख रहा है तो हल्के में न लें, डॉक्टर को जरूर दिखाएं
अचानक वजन घट रहा है तो इसपर ध्यान दें, यह कई अलग-अलग तरह के कैंसर का संकेत होता है
शरीर में बिना किसी कारण दर्द या थकान है तो इसे इग्नोर न करें, यह कैंसर का संकेत हो सकत है
अगर खाने को निगलने में आपको परेशानी हो रही है तो यह कैंसर का एक संकेत हो सकता है
पेशाब के रंग का भी ध्यान रखना जरूरी है, अगर उसमें बदलाव है या खून आता है तो जांच कराएं
ये भी देखें
सिर का एक-एक सफेद बाल होने लगेगा काला! हफ्ते में 2 बार कर लें ये काम
दूध-पनीर से 10 गुना ज्यादा ताकतवर है ये ड्राई फ्रूट! रोज खाने से हड्डियां बनेंगी मजबूत
गर्मियों में भी बनाना चाहते हैं अपनी स्किन ग्लोइंग? फॉलो करें ये देसी नुस्खे
लंबे समय तक दिखना है जवान और सुंदर, तो अपनाएं आयुर्वेद के ये 7 नियम