उम्र बढ़ने के साथ-साथ बुढ़ापा आना काफी आम होता है लेकिन कई बार कुछ खास कारणों की वजह से लोगों में समय से पहले ही बुढ़ापा आने लगता है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं.
Credit: Getty Images
कई बार स्किन के मुकाबले हमारे शरीर के कुछ अंगों में बुढ़ापा काफी जल्दी देखने को मिलता है. ऐसे में जरूरी है कि आप जवानी में ही इनका ख्याल रखना शुरू कर दें.
Credit: Getty Images
आइए जानते हैं उन बॉडी पार्ट्स के बारे में जो तेजी से बूढ़े होने लगते हैं.
Credit: Getty Images
उम्र बढ़ने का असर सबसे पहले घुटनों में ही नजर आता है. समय के साथ-साथ घुटनों का मॉइश्चर और कोलेजन खत्म होने लगता है, जिससे घुटनों में दर्द और आवाज आने लगती हैं.
Credit: Getty Images
गर्दन की त्वचा चेहरे की त्वचा से ज्यादा पतली होती है. इसलिए गर्दन पर बुढ़ापे के लक्षण काफी जल्दी नजर आने लगते हैं. गर्दन की त्वचा का लटकना, ठुड्डी की स्किन का ढीला होना एजिंग की ओर इशारा करते हैं.
Credit: Getty Images
जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है आंखों के आसपास की स्किन काफी ज्यादा ढीली हो जाती है और झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप नींद पूरी लें और खूब पानी पिएं.
Credit: Getty Images
उम्र बढ़ने का असर हाथों पर भी काफी जल्दी देखने को मिलता है. उम्र बढ़ने पर हाथों का मॉइश्चर और नेचुरल ऑयल खत्म होने लगता है और हाथों की स्किन ढीली और ड्राई दिखने लगती हैं. जरूरी है कि आप अपने हाथों को हमेशा मॉइश्चराइज करें.
Credit: Getty Images
महिलाओं में बुढ़ापे के लक्षण सबसे पहले ब्रेस्ट (स्तनों) पर दिखना शुरू होते हैं. एजिंग के कारण स्तन ढीले और थुलथुले नजर आने लगते हैं.
Credit: Getty Images