22 Aug 2025
Photo: Freepik
जब भी ब्लड शुगर को कंट्रोल करने की बात आती है लोगों के दिमाग में सबसे पहले मीठा छोड़ने का ख्याल आता है. लेकिन सिर्फ मिठाई से दूर रहने से ही शुगर कंट्रोल नहीं होती.
Photo: AI Generated
शुगर कंट्रोल रखने का मतलब है कि आपके शरीर में पूरे दिन एनर्जी लेवल बराबर बना रहे. जब ब्लड शुगर सही रहती है तो आप एक्टिव, फोकस्ड और अच्छा महसूस करते हैं.
Photo: Freepik
अब सवाल है शुगर लेवल मेंटेन रखने के लिए क्या किया जाए? तो आज हम आपको रसोई में रखे कुछ मसालों और जड़ी-बूटियों के बारे में बताने वाले हैं, जो सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाते, बल्कि ब्लड शुगर को भी सही रखने में मदद करते हैं.
Photo: Freepik
1. दालचीनी: दालचीनी आपके शरीर को इंसुलिन का बेहतर इस्तेमाल करने में मदद करती है, जिससे ब्लड शुगर लेवल कम होता है. 2. मेथी के बीज: फाइबर से भरपूर मेथी के बीज शुगर स्पाइक्स के लेवल को धीमा करती हैं. ये स्किन और बालों के लिए भी अच्छी होती है.
Photo: AI Generated
3. तुलसी: तुलसी आपके स्ट्रेस को कम करती है और शुगर को कंट्रोल करने में मदद करती है.
Photo: AI Generated
4. अदरक: अदरक शुगर कंट्रोल करने और डाइजेशन में सुधार करने में मददगार है.
Photo: Pixabay
5. जिम्नेमा सिल्वेस्ट्रे: जिम्रेमा को 'शुगर डिस्ट्रॉयर' के रूप में जाना जाता है. ये मीठा खाने की इच्छा को कम करता है और शुगर को बैलेंस्ड बनाए रखता है.
Photo: AI Generated
6. धनिये के बीज: धनिये के बीज डाइजेशन में मददगार और शुगर लेवल को कंट्रोल रखने के लिए भी अच्छे हैं.
Photo: AI Generated
7. इलायची: इलायची एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है. ये शरीर को इंसुलिन के प्रति बेहतर रिएक्शन देने में मदद करती है और मेटाबॉलिज्म में सुधार करती है.
Photo: Freepik