image

मल्टीपल मायलोमा कैंसर के होते हैं ये लक्षण, जिससे जूझ रही थीं शारदा सिन्हा

AT SVG latest 1

05 nov 2025

Credit: Credit Name

shardasinha official 277150817 661812371818550 7734291104994935731 n 1

भोजपुरी, मैथिली और हिंदी भाषाओं में अपने गीतों के लिए मशहूर 'बिहार कोकिला' शारदा सिन्हा का 5 नवंबर को निधन हो गया.

India Today Sharda Sinha YIM6937 1 1

मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक शारदा सिन्हा साल 2018 से मल्टीपल मायलोमा नामक ब्लड कैंसर से परेशान थीं.

Breast cancer 1

मल्टीपल मायलोमा एक दुर्लभ रक्त कैंसर है जिसके कारण हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है.

g41f8b7e34 1730899645

अगर शुरुआती चरणों में इस कैंसर की पहचान हो जाती है तो मरीज की जान बचाई जा सकती है.आइए जानते हैं इसके लक्षण.

g6c80043ab 1730899643

इस बीमारी से पीड़ित मरीज केहाथों और पैरों में कमजोरी और सुन्नपन का एहसास होना शुरु हो जाता.

legs pain sixteen nine

 साथ ही हड्डियों में बहुत तेज दर्द रहना शुरू हो जाता है.

bone pain88879898

मल्टीपल मायलोमा रीढ़ की हड्डियों को प्रभावित कर सकता है, जिससे वे सिकुड़ जाती हैं और रीढ़ पर दबाव डालती हैं और उसमें असहनीय दर्द होता है.

gbf7ab76e3 1730899812

मल्टीपल मायलोमा कैंसर का रोगी बहुत अधिक थकान महसूस करता है. उसे एनीमिया की समस्या हो सकती है.

ulti87887877878

इस बीमारी से परेशान मरीज को मतली और उल्टी  भी बहुत होती है. इसके अलावा उसे भूख लगना भी कम हो जाता है. साथ ही उसे जीवाणु संक्रमण होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है.