सलमान खान के साथ 'मैंने प्यार किया' भाग्यश्री 56 साल की हैं लेकिन उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.
भाग्यश्री 56 की उम्र में भी 36 की नजर आती हैं जिसका कारण उनकी अनुशासित जीवनशैली और हेल्दी डाइट हैं.
वो अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने फैन्स के साथ हेल्दी रहने के लिए एक्सरसाइज, डाइट और हेल्थ टिप्स शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में भाग्यश्री ने 'ट्यूसडे टिप विद बी' सीरीज में पेट को हेल्दी रखने और डाइजेशन मजबूत करने का एक घरेलू नुस्खा शेयर किया.
वीडियो में भाग्यश्री बताती हैं, 'अगर आपकी पाचन शक्ति कमजोर है और गैस, ब्लोटिंग हो रही है तो ये ट्यूसडे टिप आपके लिए है.'
'अजवायन, जीरे और सौंफ को एक तवे पर हल्का भून लीजिए. इसके बाद इसे मिक्सी में ग्राइंड कर लीजिए.'
'इस पाउडर एक चम्मच पानी में मिलाकर उबाल लीजिए. लंच या डिनर के बाद पीजिए और तकलीफ गायब.'
आपको बता दें कि अजवायन, जीरा और सौंफ को मिलाकर बनाया या पाउडर सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
जीरा, सौंफ और अजवायन के फायदे
ये पाउडर डाइजेशन बढ़ाता है, ब्लोटिंग दूर करता है और वजन घटाने में भी मदद करता है. इतना ही नहीं आपकी स्किन हेल्थ भी इंप्रूव होती है और बॉडी पेन दूर करने में मदद मिलती है.
स्किन के लिए भी फायदेमंद