भाग्यश्री ने बताया मेनोपॉज के बाद महिलाएं ऐसे रखें खुद ख्याल, दिखेंगी यंग एंड ब्यूटीफुल

PC: Bhagyashree instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो इंस्टाग्राम पर 'ट्यूसडे टिप विद बी' के नाम से सीरीज चलाती हैं. 

PC: Bhagyashree instagram

इस सीरीज में वो फिटनेस, हेल्थ और महिलाओं से जुड़ी चीजों पर बात करती हैं. 

PC: Bhagyashree instagram

हाल ही में भाग्यश्री ने महिलाओं की हेल्थ से जुड़े एक इश्यू पर बात की जिन्हें खुद महिलाएं बहुत गंभीरता से नहीं लेती हैं.  

PC: Bhagyashree instagram

भाग्यश्री ने बताया कि मेनोपॉज के बाद महिलाओं को खुद का खास ख्याल रखना चाहिए. 

PC: Bhagyashree instagram

भाग्यश्री ने एक वीडियो में बताया कि मेनोपॉज  के बाद महिलाओं को मैग्नीशियम रिच फूड्स लेने चाहिए. वो कहती हैं, 'एक अच्छी बॉडी एक अच्छी कार की तरह होती है.' 

PC: Freepik

इसे बिलकुल ठीक बनाए रखने के लिए इसे नियमित रूप से चलाना जरूरी है, ठीक वैसे ही जैसे हमारा शरीर जिसके लिए फिजिकल एक्टिविटी जरूरी है.

PC: freepik

'गतिहीन जीवनशैली लंबे समय तक गैरेज में पड़ी कार की तरह है जिसमें धीरे-धीरे जंग लग जाएगी और जिसकी बार-बार मरम्मत करानी पड़ेगी.' 

PC: Bhagyashree instagram

'मेनोपॉज के बाद का जीवन अंत नहीं है बल्कि खुद का ज्यादा ध्यान रखने की शुरुआत होनी चाहिए. अपने शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्वों का ध्यान रखें और सक्रिय रहें.'

PC: Bhagyashree instagram

मेटाबॉलिज्म जितना धीमा होगा, समस्या उतनी ही बड़ी होगी. मेनोपॉज  से ठीक तरह से निपटने में मदद के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें. 

PC: Bhagyashree instagram