garlic
aajtak logo

खाली पेट लहसुन खाने के दमदार फायदे

By: Pooja Saha 24th August 2021
sabji

आमतौर पर लहसुन का इस्तेमाल सब्जी और दाल में तड़का लगाने के लिए किया जाता है.

dal

इसके छौंक से दाल-सब्जी का स्वाद बढ़ जाता है. 

lehsun

पर क्या आप जानते हैं कि लहसुन की सिर्फ एक कली कई बीमारियों का समाधान है. 

खाली पेट लहसुन की एक कली खाना किसी चमत्कार से कम नहीं है. 

आइए जानते हैं खाली पेट लहसुन खाने के फायदे... 

garlic

खाली पेट लहसुन की एक कली का सेवन ब्लड सर्कुलेशन को सही रख सकता है. 

लहसुन हार्ट प्रॉब्लम से भी बचाव करता है. 

रोजाना खाली पेट लहसुन की कली खाना पेट संबंधी हर समस्याओं को दूर कर सकता है.

खाली पेट लहसुन की कली चबाने से कोलेस्ट्रॉल भी नियंत्रण में रह सकता है.

लहसुन खाने से भूख बढ़ती है और डाइजेशन भी सही रहता है. 

सर्दी, जुकाम, अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसी परेशानियों में रामबाण है लहसुन. 

अगर आप किसी तरह की दवा या कोई अन्य डाइट ले रहे हैं तो इसे खाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लें.

सेहत की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...