By: Aajtak.in
शुगर के मरीज हैं तो 12 सप्ताह तक रोज खाएं बादाम, मिलेगा ये अचूक लाभ
हाल ही में हुई एक रिसर्च में दावा, मोटापे और डायबिटीज के शिकार मरीजों को फायदा पहुंचाएगा रोज बादाम का सेवन
रिसर्च के अनुसार, 12 सप्ताह यानी 3 महीने तक नियमित रूप से बादाम खाने से मिलेंगे कई बड़े लाभ
रिसर्च के अनुसार, बादाम के सेवन से अग्न्याशय ठीक से कर पाता है काम
बादाम के सेवन से ब्लड ग्लूकोज लेवल का स्तर रहता है कंट्रोल, इंसुलिन प्रतिरोध में भी आ जाती है कमी
रिसर्च के अनुसार, शोध में शामिल लोगों के रोजाना बादाम के सेवन से बीटा सेल फंक्शन में भी आया है सुधार
बादाम के सेवन से बेहतर रहेगा कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स का स्तर, शुगर और मोटापे के लिए दोनों का ठीक रहना है बेहद जरूरी
वजन और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के साथ-साथ दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद है बादाम का सेवन
एक्सपर्ट के अनुसार, प्रोटीन का अच्छा सोर्स है बादाम, फैटी एसिड प्रोफाइल और विटामिन ई के पोषक कई चीजों में मददगार
ये भी देखें
बिना मेहनत के डाइट से Extra Sugar करें कम! अपनाएं Harvard के बताए 4 आसान स्टेप्स
रात में खाना रोकता है Weight Loss? विराट कोहली के न्यूट्रिशनिस्ट ने किया खुलासा
133Kg से 52 किलो की हुई लड़की, इस आसान ट्रिक्स से महज 11 महीने में घटाया 81 Kg वजन
रोज बैलेंस डाइट संग खाएं सुपारी सा दिखने वाला ये नट, घटेगा वजन और मिलेंगे इतने लाभ