Ayurvedic treatment of acidity
By: Aajtak.in





ना होगी एसिडिटी, ना फूलेगा पेट, मिनटों में आराम देंगे ये आयुर्वेदिक उपाय

aajtak logo
Ayurvedic treatment of acidity




पेट से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए तुलसी को काफी ज्यादा असरदार बताया गया है

Ayurvedic treatment of acidity




तुलसी पत्ता चबाने से कुछ ही मिनटों में पेट में पाचन की गड़बड़ी ठीक हो जाती है. पेट की जलन कम करने में भी मददगार है

Ayurvedic treatment of acidity

अगर आप एसिडिटी की समस्या से परेशान रहते हैं तो पीना शुरू कर दिजिए गुनगुना पानी


गर्म पानी पाचन के लिए अच्छा होता है. रोज सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुना पानी पेट की समस्या से छुटकारा दिलाने में असरदार है



पेट में गैस, एसिडिटी जैसी सभी परेशानियों का इलाज मीठे स्वाद से भरपूर गुड़ भी हो सकता है


गुड़ में अच्छी मात्रा में मैग्नीशियम होता है जो पाचन शक्ति को मजबूत करता है और एसिडिटी व पेट फूलने की समस्या को कम करता है

पेट की सेहत के लिए छाछ भी एक शानदार चीज है. छाछ के नियमित सेवन से पेट की समस्याएं दूर होती हैं 


दरअसल, छाछ में लैक्टिक एसिड होता है जो पेट में तेजाब या गैस बनने से रोकने में मददगार है

सौंफ भी पेट से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में काफी मददगार है

खाने के बाद सौंफ के नियमित सेवन से पेट साफ होता है और गैस भी नहीं बनती है